25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान की गोली मार कर हत्या

पंडारक: अपराधियों ने गुरुवार की देर रात थाना से महज कुछ ही दूरी पर सो रहे 45 वर्षीय किसान मदन प्रसाद की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. घटना थाना क्षेत्र के छपेरातर गांव में घटी. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते […]

पंडारक: अपराधियों ने गुरुवार की देर रात थाना से महज कुछ ही दूरी पर सो रहे 45 वर्षीय किसान मदन प्रसाद की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. घटना थाना क्षेत्र के छपेरातर गांव में घटी. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथमदृष्टया में हत्या कारण आपसी विवाद लगता है. वैसे पुलिस कई बिंदुओं पर हत्या के कारणों की जांच- पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार बीती रात मदन प्रसाद जब अपने घर के आगे सोये थे, तो अपराधियों ने उनके पेट में गोली मार दी.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जख्मी को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चिंताजनक अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान पीएमसीएच में उनकी मौत हो गयी. सूत्रों ने बताया की लगभग 12 बजे रात्रि में अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया. मौत का कारण अत्याधिक रक्तस्राव बताया जाता है. पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण पटना में ही करा कर परिजनों को सौंप दिया.

अपराधियों ने कुछ साल पूर्व मृतक की पत्नी की भी बाढ़-पंडारक के बीच झाझा-पटना इएमयू ट्रेन में गोली मार कर हत्या कर दी थी. मृतक के परिजनों के पटना होने के कारण थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. इससे छपेरातर व इसके आसपास गांवों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. पिछले 26 दिनों में थाना क्षेत्र में हत्या की यह दूसरी घटना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें