शुक्रवार को जहां पूरे दिन धूप नहीं निकली, वहीं शनिवार दोपहर 12 बजे कुछ घंटों के लिए धूप निकली. लेकिन पछुआ हवा की रफ्तार बरकरार रही. जम्मू-कश्मीर व शिमला से आ रही बर्फीली हवा ने कनकनी बढ़ा दी है. शनिवार की सुबह घना कुहासा छाया हुआ था. सुबह नौ बजे इसमें कमी आ गयी, लेकिन कुहासा बना हुआ था. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 16.2 व न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस राह.
Advertisement
अभी आपको सताती रहेगी ठंड
पटना: ठंड का तेवर शनिवार को भी कम नहीं हुआ. बर्फीली हवा के आगे धूप भी ठिठक-सी गयी थी. इससे बढ़ी कनकनी से लोग परेशान रहे. यह स्थिति पटना की नहीं, पूरे सूबे की है और फिलहाल इससे निजात नहीं मिलनेवाली है. तापमान में हो रही गिरावट से कोल्ड डे की स्थिति ला दी है. […]
पटना: ठंड का तेवर शनिवार को भी कम नहीं हुआ. बर्फीली हवा के आगे धूप भी ठिठक-सी गयी थी. इससे बढ़ी कनकनी से लोग परेशान रहे. यह स्थिति पटना की नहीं, पूरे सूबे की है और फिलहाल इससे निजात नहीं मिलनेवाली है. तापमान में हो रही गिरावट से कोल्ड डे की स्थिति ला दी है. हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि रविवार से 11-12 बजे से धूप निकलेगी, लेकिन ठंड कमी नहीं होगी. यहां तक कि 23 जनवरी से ठंड के और बढ़ने के अनुमान हैं.
पछुआ हवा ने बिगाड़ा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक राम कुमार गिरी ने बताया कि एक सप्ताह तक आठ से दस किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चलती रहेगी. इससे ठंड का कहर जारी रहेगा. पछुआ हवा से कोल्ड डे की स्थिति हो गयी है. यही कारण है कि दिन में भी ठंड अधिक महसूस किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 23 जनवरी से कश्मीर व शिमला में बर्फ गिरने की संभावना है. इसका असर बिहार पर भी पड़ेगा.्र सूबे के ऊपर बादल भी बनेगा. इससे करीब अगले एक सप्ताह तक ठंड का कहर सामान्य रूप से जारी रहेगा.
पूर्वानुमान (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
तारीख न्यूनतम अधिकतम मौसम
18 जनवरी 10 18 कुहासा
19 जनवरी 09 20 कुहासा
20 जनवरी 09 20 कुहासा
21 जनवरी 10 21 कुहासा
22 जनवरी 10 21 कुहासा
23 जनवरी 10 22 कुहासा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement