रसोई गैस के लिए उपभोक्ताओं ने किया हंगामा फुलवारीशरीफ . गुरुवार की सुबह उपभोक्ताओं ने एचपी सद्भावना गैस एजेंसी में जम कर हंगामा किया और रोड जाम कर गैस एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की. उपभोक्ताओं ने बताया कि गैस के लिए नंबर लगाये महीनों बीत जाता है तब भी गैस नहीं मिलती है. उधर गैस एजेंसी के मालिक एके सिंहा ने बताया कि नौबतपुर के उपभोक्ता ऋषिकेश कुमार जो अवैध गैस के कारोबारी हैं. वह हर एक दो दिन के बाद 40-45 लोगों का एक साथ कार्ड लेकर आते है और लोगों को गुमराह करते हैं कि आधार कार्ड जमा मत करों. गैस एजेंसी की मनमानी के खिलाफ फुलवारीशरीफ थाना में कई बार मामला दर्ज कराया गया है . लेकिन असामाजिक तत्व गैस लेने के बहाने आ जाते हैं और हगामा करते हैं. कृषि फॉर्म में लगी आग, लाखों की अनाज राख फुलवारीशरीफ . सबजपुरा स्थित कृषि फॉर्म में अचानक आग लगने से लाखों रु पये के धान व पुआल जल कर राख हो गये. घंटों मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक हजारों का नुकसान हो चुका था. आग किस कारण लगी इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है. लेकिन लोगों की मानें तो बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग का लगना बताया गया हैं. जानकारी के अनुसार गुरु वार की शाम सबजपुरा स्थित कृषि फॉर्म में अचानक आग लग गयी, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. इस बीच फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद पटना सचिवालय व फुलवारीशरीफ के चार फायर ब्रिगेड की गाडि़यों को वहां लगाया गया. आग की लपट इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाने में फायर अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. फॉर्म के अधिकारियों ने बताया कि आग के धान सहित पुआल को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि इससे लाखों रु पये की क्षति हुई है.
BREAKING NEWS
फुलवारीशरीफ की खबर सं
रसोई गैस के लिए उपभोक्ताओं ने किया हंगामा फुलवारीशरीफ . गुरुवार की सुबह उपभोक्ताओं ने एचपी सद्भावना गैस एजेंसी में जम कर हंगामा किया और रोड जाम कर गैस एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की. उपभोक्ताओं ने बताया कि गैस के लिए नंबर लगाये महीनों बीत जाता है तब भी गैस नहीं मिलती है. उधर गैस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement