23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप अपने लाड़लों पर रखंे नजर

तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहे युवा कॉलेज-हाइस्कूल में पढ़नेवाले छात्र भी हो रहे शिकार गलत संगत मंे आकर छात्र पी रहे शराब व स्मैक संवाददाता, गोपालगंज अपने लाड़लों पर नजर रखें. कहीं गलत संगत मंे आकर वे भी नशे की गिरफ्त में न आ जाएं. शहर में तेजी से नशे की गिरफ्त […]

तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहे युवा कॉलेज-हाइस्कूल में पढ़नेवाले छात्र भी हो रहे शिकार गलत संगत मंे आकर छात्र पी रहे शराब व स्मैक संवाददाता, गोपालगंज अपने लाड़लों पर नजर रखें. कहीं गलत संगत मंे आकर वे भी नशे की गिरफ्त में न आ जाएं. शहर में तेजी से नशे की गिरफ्त में युवा आ रहे हैं. गलत संगत में आकर पहले उन्हें फ्री में शराब और स्मैक दिया जाता है. बाद में जब उन्हें नशे की लत लग जाती है, तो नशे की खातिर हर गलत कार्य करने को विवश हो जाते हैं. शहर के आंबेडकर चौराहे पर जिन दो छात्रों को शराब पीते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने पकड़ा, वे लोग भी घर से कॉलेज पढ़ने के लिए निकले थे. दर असल जितना दोष इन छात्रों का है, उतना ही दोष अभिभावकों का भी है. अभिभावक अगर अपने बच्चों के प्रति ध्यान दिये रहते, तो शायद यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती. जानकारों की मानंे, तो शहर में स्मैक के कारोबारियों द्वारा कुछ स्मैकरों को नये युवकों को स्मैक पिलाने के लिए फ्री में स्मैक उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वे इसके आदी हो जाएं और वे स्कूल और कॉलेज के छात्रों को नशे की आदी बना रहे हैं. इनका रखें ध्यान बच्चे घर से बाहर निकलते हंै तो उन पर नजर रखें बच्चों के साथ संगति पर भी कड़ी नजर रखें विद्यालय में कभी -कभार जा कर औचक जांच करें मोबाइल फोन के माध्यम से इंटरनेट या फेसबुक से जुड़ने से रोकेंबच्चों को गलत संगति होने पर उन्हें संगत से दूर करें छात्रों को स्कूल से लेकर घर तक होम वर्क आदि पर भी नजर रखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें