पटना. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ पटना के नागरिकों के द्वारा मंगलवार को नागरिक मार्च का आयोजन किया गया. कारगिल चौक से फ्रेजर रोड होते हुए पटना जंकशन तक गयी, इस रैली में केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने की मांग की गयी. इसमें किसानों के साथ-साथ बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. रैली में केंद्र के उस अध्यादेश की प्रतियां भी जलायी गयी और जानकारी देने के लिए एक परचा भी जारी किया. रैली के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय आशीष रंजन ने बताया कि कैसे केंद्र सरकार ने संसद को नजरअंदाज कर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पारित किया. सिस्टर डिरोथी ने इसे सरकार द्वारा जनता से वादाखिलाफी कर किसानों की जमीन लूटने का षड्यंत्र बताया. सभा को अशोक कुमार सिंह, रूपेश, उदयन चंद्र, गोपाल कृष्णन, विजय नारायण मिश्र, नंद किशोर सिंह, जे के प्रियदर्शी, अनीश अंकुर व मोना आदि ने संबोधित किया.
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ नागरिक मार्च
पटना. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ पटना के नागरिकों के द्वारा मंगलवार को नागरिक मार्च का आयोजन किया गया. कारगिल चौक से फ्रेजर रोड होते हुए पटना जंकशन तक गयी, इस रैली में केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने की मांग की गयी. इसमें किसानों के साथ-साथ बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement