21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 घंटे से सिटी में बिजली नहीं, हंगामा

पटना सिटी: भूमिगत केबुल में फॉल्ट आने से बिजली के लिए दो दिनों से त्रहिमाम की स्थिति है. झाउगंज व खाजेकला फीडर से जड़ी तीस हजार से अधिक की आबादी को 36 घंटे से बिजली नहीं मिली है. इससे पेयजल का भी संकट पैदा हो गया है. गुस्साये लोगों ने दो जगहों पर सड़क जाम […]

पटना सिटी: भूमिगत केबुल में फॉल्ट आने से बिजली के लिए दो दिनों से त्रहिमाम की स्थिति है. झाउगंज व खाजेकला फीडर से जड़ी तीस हजार से अधिक की आबादी को 36 घंटे से बिजली नहीं मिली है. इससे पेयजल का भी संकट पैदा हो गया है. गुस्साये लोगों ने दो जगहों पर सड़क जाम कर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे महाप्रबंधक व अधीक्षण अभियंता को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बिजली संकट के कारण अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार बाधित हुआ है.

– फूटा गुस्सा, सड़क जाम, हंगामा

मंगलवार की शाम से ही बिजली गुल रहने के कारण बुधवार को लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिखा. आक्रोशित लोगों ने खाजेकला थाना क्षेत्र की पादरी की हवेली विद्युत कार्यालय के पास अशोक राजपथ को जाम कर दिया. सड़कों पर टायर जला कर हंगामा कर रहे लोगों को करीब दो घंटे बाद समझ- बुझा कर पुलिस ने जाम हटाया. इधर, शाम को चौक थाना क्षेत्र में चौकशिकारपुर के पास सड़क पर टायर जला कर विरोध कर रहे लोगों ने श्री गुरु गोविंद सिंह पथ को जाम कर दिया. यहां पेसू के महाप्रबंधक एसएसपी श्रीवास्तव व अधीक्षण अभियंता पूर्वी सर्किल साजिद अली को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

– क्या वजह है संकट
मंगलवार को दिन के करीब तीन बजे पावर सब स्टेशन, मंगल तालाब के भूमिगत केबुल में आये फॉल्ट की वजह से पटना साहिब स्टेशन, काली स्थान, झाउगंज, खाजेकला, मारूफगंज में बिजली संकट पैदा हो गया. अधिकारियों ने रात साढ़े 12 बजे अतिरिक्त केबुल से बिजली आपूर्ति बहाल की, लेकिन आधा घंटा के अंदर ही इसमें भी फॉल्ट आ गया. बुधवार की सुबह से ही पेसू के महाप्रबंधक एसएसपी श्रीवास्तव व अधीक्षण अभियंता पूर्वी सर्किल साजिद अली, विद्युत प्रमंडल, पटना सिटी के कार्यपालक अभियंता मृत्युजंय कुमार सिंह, गुलजारबाग के रिजवान अहमद समेत आधा दर्जन एसडीओ व कनीय अभियंता के साथ एमआरटी से आयी मैकेनिकल टीम को लगाया गया.

-लोड बांट चालू करायी बिजली
अधिकारियों ने बंद पड़े छह फीडरों में पटना साहिब स्टेशन व काली स्थान फीडर के आधा क्षेत्र का लोड करमलीचक फीडर पर दिया, जबकि चौकशिकारपुर के पास मीना बाजार पावर सब स्टेशन से आ रहे 33 हजार के हाइटेंशन तार को डायरेक्ट कर मारूफगंज के दोनों फीडर को चालू कराया गया. इसके बाद भी बिजली आती-जाती रही. इधर झाउगंज व खाजेकलां फीडर के लिए अतिरिक्त केबुल के दो कनेक्शन ठीक रहने की स्थिति में चौकशिकारपुर से लेकर विश्वकर्मा मंदिर के बीच ओवर हेड तार खींचने का काम शुरू किया गया, ताकि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दोनों फीडरों को चालू किया जा सके.

बोले महाप्रबंधक : पेसू के महाप्रबंधक एसएसपी श्रीवास्तव व अधीक्षण अभियंता पूर्वी सर्किल, साजिद अली ने बताया कि गुरुवार तक बिजली आपूर्ति दुरुस्त कर दी जायेगी.

बोले प्रतिपक्ष के नेता : प्रतिपक्ष के नेता व स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव ने बिजली संकट पर आक्रोश जताते हुए अधिकारियों को दोषी ठहराया है. संकट दूर न हुआ, तो आंदोलन किया जायेगा.

कहां गया दावा
बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा तय स्टैंडर्ड ऑफ परफॉर्मेस एक्ट के मुताबिक शहरी इलाके के भूमिगत केबल को 24 घंटे के भीतर दुरुस्त करना है, अन्यथा उपभोक्ता को 50 रुपये प्रति दिन की दर से क्षतिपूर्ति देनी होगी. इसके लिए उपभोक्ता को कार्यपालक अभियंता के समक्ष लिखित शिकायत करनी होगी.

पालीगंज में सड़क जाम
अनियमित बिजली आपूर्ति से मोरियावां-दतियाना के ग्रामीणों ने महाबलीपुर-बिहटा पथ को घंटों जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली बिल में बढ़ोतरी हो रही है, पर आपूर्ति घटती जा रही है. बाद में विभाग के अधिकारियों के समझाने के बाद जाम हटा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें