29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर रंग में दिखेगा तरंग, तीन दिनों तक होगी कार्यक्रमों की धूम

– ब्लाइंड व मूक बधिर बच्चे एक साथ करेंगे गीत व नृत्य की प्रस्तुति- रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी धूम – 100 से अधिक नि:शक्त बच्चे पेश करेंगे नृत्य व संगीत – बिहारी लोक व परंपरागत गीतों से बंधेगा शमा- रेनबो होम के स्ट्रीट चिल्ड्रेन भी करेंगे तितली डांससंवाददाता, पटनाराज्य स्तरीय ‘तरंग’ प्रतियोगिता में […]

– ब्लाइंड व मूक बधिर बच्चे एक साथ करेंगे गीत व नृत्य की प्रस्तुति- रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी धूम – 100 से अधिक नि:शक्त बच्चे पेश करेंगे नृत्य व संगीत – बिहारी लोक व परंपरागत गीतों से बंधेगा शमा- रेनबो होम के स्ट्रीट चिल्ड्रेन भी करेंगे तितली डांससंवाददाता, पटनाराज्य स्तरीय ‘तरंग’ प्रतियोगिता में बिहार के नि:शक्तों बच्चे अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे. नौ जिलों के 100 से अधिक ब्लाइंड व मूक वधिर बच्चे नृत्य व संगीत की प्रस्तुति देंगे. नौ से 13 फरवरी को मोइनुल हक स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम होगी. इसमें ब्लाइंड बच्चे अपनी आवाज से बिहार की लोक व परंपरागत गीतों को सुनायेंगे, तो मूक बधिर बच्चियां नृत्यों के जरिये समा बांधेंगी. जट जटिन, कजरी, समा चकेवा, छठ व होली जैसे पारंपरिक गीतों पर नृत्य करेंगी. रंगारंग कार्यक्रम से होगी शुरुआतये बच्चे बिहार के पूर्णिया, कटिहार, किशनंगज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर व बांका जिले से बुलाये गये हैं. तरंग प्रतियोगिता की शुरुआत रंगा-रंग कार्यक्रमों से होगी. इसमें मूक वधिर 75 बच्चियों द्वारा नृत्य, तो 25 ब्लाइंड बच्चे गीतों की प्रस्तुति देंगे. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को विशेष रुप से निर्देश दिये गये हैं.स्कूलों में इसकी तैयारी की जा रही है.ट्रेंड कलाकारों द्वारा प्रशिक्षणइस बार पांच तरह के गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी. रेनबो होम के स्ट्रीट चिल्ड्रेन द्वारा तितली नृत्य की प्रस्तुति होगी.वहीं जिले के सभी ट्रेंड व प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा बच्चों को ट्रेंड किया जायेगा. इसके अलावा खेल कूद व कराटे आदि का प्रदर्शन छात्राएं एक साथ करेंगी. इसके लिए कराटे के ट्रेंड शिक्षक एक साथ करीब 1000 छात्राओं को कराटे के लिए ट्रेंड करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें