बरौनी-कटिहार रेलखंड के लाखो अयोध्यावाड़ी 45 नंबर गुमटी के पास हुई घटनालाखो निपनियां टोला की रहनेवाली थी महिला बेगूसराय(नगर). बरौनी-कटिहार रेलखंड के लाखो अयोध्यावाड़ी 45 नंबर गुमटी के समीप अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला व दो बच्चियों की मौत हो गयी. जैसे ही लोगों को तीन लोगों की मौत की खबर मिली, घटनास्थल पर उमड़ पड़े. बाद में शव की पहचान लाखो निपनियां टोला निवासी रामाधार राय की 32 वर्षीया पत्नी वंदना कुमारी, तीन वर्षीया पुत्री रुचि कुमारी और एक वर्षीया पुत्री के रू प में की गयी है. सूचना मिलते ही रेल पुलिस पहुंच कर तीनों शवों को कब्जे में लिया. बाद में मृत महिला के मायकेवाले भी पहुंच गये. महिला के पिता जाफरनगर पंचवीर निवासी ने आरोप लगाया कि अक्सर मेरा दामाद दहेज के लिए पुत्री को प्रताडि़त करता था. इसी कारण से उसने तंग आकर अपने बच्चों के साथ ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली है. वहीं, स्थानीय पुलिस का कहना है कि अभी तक मेरे पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आयी है. घटना की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. घटना के बाद से मृतका के पति रामाधार राय फरार हैं.
BREAKING NEWS
ट्रेन से कट कर मां-बेटियों की मौत
बरौनी-कटिहार रेलखंड के लाखो अयोध्यावाड़ी 45 नंबर गुमटी के पास हुई घटनालाखो निपनियां टोला की रहनेवाली थी महिला बेगूसराय(नगर). बरौनी-कटिहार रेलखंड के लाखो अयोध्यावाड़ी 45 नंबर गुमटी के समीप अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला व दो बच्चियों की मौत हो गयी. जैसे ही लोगों को तीन लोगों की मौत की खबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement