18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति को लेकर सजी तिलकुट की दुकानें

फोटो-11संवाददाता, गोपालगंजमकर संक्रांति पर्व पर घर-घर तिल के लड्डू और तिलकुट का स्वाद लिया जाता है. सर्दी के मौसम में तिल से बने खाद्य पदार्थ खूब पसंद किये जाते हैं. मकर संक्रांति नजदीक आते ही घरों में तिल के लड्डू खूब बनाये जा रहे हैं. तिलकुट की ीाी डिमांड काफी बढ़ गयी है. 80 रुपये […]

फोटो-11संवाददाता, गोपालगंजमकर संक्रांति पर्व पर घर-घर तिल के लड्डू और तिलकुट का स्वाद लिया जाता है. सर्दी के मौसम में तिल से बने खाद्य पदार्थ खूब पसंद किये जाते हैं. मकर संक्रांति नजदीक आते ही घरों में तिल के लड्डू खूब बनाये जा रहे हैं. तिलकुट की ीाी डिमांड काफी बढ़ गयी है. 80 रुपये किलो की दर पर बिक रहे सफेद तिल के तिलकुट बाजार में दो सौ रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. इसमें गुड़ और चीनी की गजक की दर एक समान ही है. संक्रांति के लिए इनकी खरीदारी भी शुरू हो चुकी है. संक्रांति का पुण्य दो दिनमकर संक्रांति पर्व इस बार 14 और 15 जनवरी दोनों दिन है. ज्योतिषी डॉ विजय ओझा के अनुसार संक्रांति का पुण्य काल 14 जनवरी को दिन के उत्तरार्ध में शुरू होगा और अगले दिन पांच घड़ी तक रहेगा. लिहाजा संक्रांति दोनों दिन मनायी जायेगी. संक्रांति का पुण्य अर्जित करने के लिए खिचड़ी, तिल, कंबल आदि दान करने का महत्व है.थावे मां सिंहासिनी को चढ़ेगा महाभोगउत्तर बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे मां सिंहासिनी के दरबार में मकर संक्रांति के मौके पर 15 जनवरी को खिचड़ी महाभोग का प्रसाद चढ़ाया जायेगा. परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी महाभोग का प्रसाद वैदिक परंपरा के अनुरूप मां भगवती पर चढ़ा कर प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस कार्यक्रम में डीएम कृष्ण मोहन, एसपी अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां के अलावा विंध्याचल से मां के साधक डब्ल्यू बाबा, मंदिर के पूर्व कोषाध्यक्ष प्रेम केडिया, चंद्रशेखर प्रसाद जायसवाल, संतोष कुमार जायसवाल, विनोद कुमार, वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी, राजन कुमार आदि के द्वारा महाभोग की तैयारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें