जागरूक करने के बावजूद लोग नहीं चेत रहे हैं. सब दुर्घटना का प्रतिफल जानते हैं, लेकिन करते वही हैं, जो नहीं करना चाहिए. इसी कारण पुलिस भी अब गांधीगिरी के मूड में आ गयी है. प्रशासनिक पहल पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन शहर के कारिगल चौक और डाकबंगला चौराहे पर बच्चों ने गांधीगिरी की. शहर में 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है.
Advertisement
अपनी मर्जी: कुछ भी कर लें, पर हम नहीं सुधरेंगे
पटना: हमें न खुद की चिंता है, न ही ट्रैफिक नियमों की परवाह. ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों का लापरवाह व्यवहार यह साबित कर रहा है. एक ओर जहां सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है, दूसरी ओर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. लोग न तो हेलमेट पहनना चाहते हैं न ही राइट […]
पटना: हमें न खुद की चिंता है, न ही ट्रैफिक नियमों की परवाह. ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों का लापरवाह व्यवहार यह साबित कर रहा है. एक ओर जहां सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है, दूसरी ओर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. लोग न तो हेलमेट पहनना चाहते हैं न ही राइट टर्न ही लेना चाहते हैं. सब कुछ शॉर्ट कट और बेतरतीब करने में मजा आता है.
दारोगा समेत सात का कटा चालान : ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह में व्हाट्स एप नंबर जारी करने के बाद इसका असर दिखने लगा. लोगों ने नंबर एड कर अब शिकायतें भेजनी शुरू कर दी है. शुरुआत के चौबीस घंटे में ट्रैफिक पुलिस को कुल 105 शिकायतें मिली हैं. इनमें नो पार्किग जोन में वाहनों के खड़ी किये जाने समेत बिना हेलमेट गाड़ी चलाने की शिकायतें शामिल हैं. लेकिन तसवीर साफ नहीं होने के कारण महज आधा दर्जन लोगों का चालान हो सका है. इसमें पटना का एक दारोगा व एक नाबालिग लड़की भी शामिल हैं. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि सोमवार को कम्युनिटी पुलिस लोगों को जागरूक करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement