पटना: संजय गांधी जैविक उद्यान में ट्री हाउस का निर्माण करने की योजना है. पक्षी गृह व मगरमच्छ गृह का सुदृढ़ीकरण होगा.
पशु दत्तक योजना का और विस्तारित होगा. उपमुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री सुशील मोदी ने शुक्रवार को चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 में उद्यान में क्रियान्वित होने वाली योजनाओं की समीक्षा की और पर्यावरण एवं वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यान में कई आकर्षक योजनाएं शुरू की जायेगी. सेंट्रल जू ऑथोरिटी से अनुमोदित मास्टर ले आउट प्लान के तहत एशियाई सिंहों के विकास पर 71 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.
जुलाई 2013 तक इस योजना पर काम कर लिया जायेगा. सर्प गृह में सभी महत्वपूर्ण प्रजाति के सांपों को लाया जायेगा. कैक्टस व फॉर्न हाउस का भी विकास होगा. बैठक में उद्यान के निदेशक अभय कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक बीएन झा, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वशीर अहमद खान, हरविंदर सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे.