Advertisement
नॉन बैंकिंग कंपनी का कर्मचारी पकड़ाया
बख्तियारपुर: क्षेत्र के सैकड़ों भोले-भाले लोगों को सब्जबाग दिखा कर करीब 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी करनेवाली कंपनी के एक कर्मी को बुधवार को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पकड़ा गया आरोपित राजकुमार पांडेय नालंदा जिले के एकंगरसराय थाने के विशनपुरा गांव का रहनेवाला है. जानकारी के अनुसार गुजरात व सूरत की […]
बख्तियारपुर: क्षेत्र के सैकड़ों भोले-भाले लोगों को सब्जबाग दिखा कर करीब 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी करनेवाली कंपनी के एक कर्मी को बुधवार को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पकड़ा गया आरोपित राजकुमार पांडेय नालंदा जिले के एकंगरसराय थाने के विशनपुरा गांव का रहनेवाला है.
जानकारी के अनुसार गुजरात व सूरत की कंपनी सम्राट ग्रो लाइफ सॉलूशन प्राइवेट लिमिटेड की लुभावनी योजना लेकर राजकुमार पांडेय व हकीकतपुर निवासी देवेश कुमार पांडेय बख्तियारपुर पहुंचे व स्टेशन के समीप एक होटल में ठहर कर अपना जाल फैलाना शुरू किया. इसके लुभावने स्कीम के चक्कर में सैकड़ों लोग फंस गये. लोगों को एक टारगेट हासिल करने के बाद एक बड़ी राशि के साथ कंपनी के कई प्रोडक्ट देने का भी वादा दिया गया था. लोगों का आरोप है कि टारगेट हासिल करने के बाद कंपनी पैसा देने में आनाकानी करने लगी. वहीं , कुछ लोगों को जो चेक भी दिया गया, लेकिन वह बाउंस कर गया.
इस बीच बुधवार को कंपनी कर्मी राजकुमार पांडेय पर जब लोगों की नजर पड़ी, तो लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में पकड़े गये आरोपित ने बताया कि हमलोग कंपनी के मामूली कर्मचारी हैं व जो राशि हमलोगों ने वसूली उसे कंपनी के सीएमडी कमलेश सोनी के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते व एमडी के कॉरपोरेशन बैंक के खाते पर भेज दिया करते थे. वहीं, पुलिस का कहना है कि जब कंपनी के सीएमडी कमलेश सोनी व एमडी रूपेश पांडेय से जब मोबाइल से संपर्क किया गया, तो उन्होंने किसी भी प्रकार के लेन-देन से इनकार कर दिया. इस धोखाधड़ी के संबंध में हकीकतपुर निवासी दिनेश प्रसाद की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement