– इंडेन ने सार्वजनिक किया नंबरराजेश कुमार,पटना इंडेन के गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. अब तक आपने कितना सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर लिया. सब्सिडी बैंक में आया या नहीं व एलपीजी आइडी क्या है. इसकी जानकारी आपको घर बैठे मिलेगी. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इंडेन ने 7738299899 नंबर जारी किया है. नये नंबर की शुरुआत कर दी गयी है. बस,आपको मैसेज करना है और पूरी जानकारी आपके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से मिल जायेगी. इस नंबर के माध्यम से आपको कई प्रकार की जानकारी मिलेगी.ऐसे जानें : उदाहरण के लिए अगर आपको सब्सिडी वाले सिलिंडर की जानकारी लेनी है,तो आपको मैसेज बॉक्स में इंडेन एलपीजी कोटा लिख कर 7738299899 पर मैसेज कर देना है. थोड़ी देर में आपको अपने सवाल के जवाब एसएमएस के माध्यम से मिल जायेगा. सिलिंडर कालाबाजारी की दें जानकारी : यदि सब्सिडी वाला सिलिंडर बकाया है और सिलिंडर नहीं मिलता है, तो सिलिंडर की कालाबाजारी की जानकारी 18002333555 पर दे सकते हैं. मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर इस तरह करना है एसएमएस : सब्सिडी वाले सिलिंडर की जानकारी लेने के लिए : कठऊअठए छढॠदवडळअ लिख कर 7738299899 पर एसएमएस करें डीबीटीएल स्टेट्स जानने के लिए : कठऊअठए ऊइळछरळअळवर लिख कर 7738299899 पर एसएमएस करें एडवांस राशि और सब्सिडी की राशि जानने के लिए : कठऊअठए रवइरकऊ लिख कर 7738299899 पर एसएमएस करें एलपीजी आइडी जानने के लिए :कठऊअठए छढॠकऊ लिख कर 7738299899 पर एसएमएस करें
BREAKING NEWS
घर बैठे मिलेगी गैस सब्सिडी की जानकारी
– इंडेन ने सार्वजनिक किया नंबरराजेश कुमार,पटना इंडेन के गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. अब तक आपने कितना सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर लिया. सब्सिडी बैंक में आया या नहीं व एलपीजी आइडी क्या है. इसकी जानकारी आपको घर बैठे मिलेगी. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इंडेन ने 7738299899 नंबर जारी किया है. नये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement