25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंस्पेक्टर-जमादार पीएमसीएच में भरती

पटना: मोकामा एनकाउंटर मामले में गिरफ्तार इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह व जमादार आरके चौधरी को तबीयत खराब होने के कारण पीएमसीएच में भरती करा दिया गया. उन्हें फिलहाल बाढ़ न्यायालय में उपस्थित नहीं कराया गया है. इसके पहले काफी जद्दोजहद व पुलिस एसोसिएशन की सक्रियता के कारण सीआइडी द्वारा मेडिकल जांच की अनुमति दी गयी. […]

पटना: मोकामा एनकाउंटर मामले में गिरफ्तार इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह व जमादार आरके चौधरी को तबीयत खराब होने के कारण पीएमसीएच में भरती करा दिया गया. उन्हें फिलहाल बाढ़ न्यायालय में उपस्थित नहीं कराया गया है.

इसके पहले काफी जद्दोजहद व पुलिस एसोसिएशन की सक्रियता के कारण सीआइडी द्वारा मेडिकल जांच की अनुमति दी गयी. अनुमति मिलने के बाद सीआइडी के एक इंस्पेक्टर द्वारा दोनों को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच ले जाया गया. इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को चेस्ट पेन व माइग्रेन, जबकि जमादार आरके चौधरी को पेट दर्द व पलसीपिटेशन की शिकायत थी. इनकी हालत में सुधार होने के बाद दोनों को बाढ़ न्यायालय में उपस्थित कराया जायेगा.

बिहार पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री अभिनंदन यादव ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद दोनों पुलिस पदाधिकारियों को मेडिकल जांच के लिए गर्दनीबाग अस्पताल ले जाया गया और वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मोकामा में हुए 31 मई को हुए एनकाउंटर मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह व जमादार आरके चौधरी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. दोनों पुलिस पदाधिकारियों से पहले पूछताछ की गयी थी और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को सचिवालय थाने में रखा गया था. इस मामले में इन दोनों को वरीय अधिकारियों ने पहले ही निलंबित कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें