पटना सिटी: अपराधियों की गोली से मरने से बची सत्यरूपा देवी की हत्या के लिए दो लाख रुपये की सुपारी तय हुई थी. हत्या की सुपारी लेनेवाले अपराधी तो बाहर के थे, लेकिन साजिश में परिजनों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. शनिवार की रात बाइपास थाना के चैनपुरा मुहल्ले में रहनेवाली सत्यरूपा देवी धवलपुरा के पास अपराधियों ने हत्या की नीयत से फायरिंग की थी, जिसमें वह जख्मी हो गयी थीं.
महिला पर फायरिंग कर भाग रहे तीन बदमाशों में नागरिकों के सहयोग से एक मौके पर दानापुर निवासी छोटू पकड़ा गया. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि छोटू के बयान से यह स्पष्ट होता है कि घर के ही एक सदस्य ने हत्या की साजिश रची थी. पुलिस इस मामले में जख्मी महिला के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. पुलिस ने बताया कि मालसलामी के रहनेवाले सुधीर के माध्यम से भाड़े के गुर्गो को हत्या की सुपारी दी गयी थी. इसके बदले दो लाख रुपये की राशि तय की गयी थी.
छापेमारी जारी
डीएसपी ने बताया कि घटना से फरार होनेवालों में दानापुर के विपिन व नवीन शामिल हैं. पुलिस दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही है. घटना की साजिश में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर देगी.
पति की हो चुकी है हत्या
घटना की वजह पुलिस संपत्ति विवाद मान रही है, क्योंकि 31 जुलाई, 2011 को सत्यरूपा देवी के पति शंकर महतो की हत्या भी चैनपुरा में हुई थी. हत्या में आरोपित भतीजा विपुल था, जिसके खिलाफ पुलिस ने चाजर्शीट दाखिल किया है.