ट्रॉमा बिल्डिंग के एक फ्लोर में शुरू हुआ सुपर स्पेशियलिटी विभाग संवाददाता, पटना एम्स, पटना में हृदय रोगियों का इलाज ओपीडी में होता है, लेकिन फरवरी से अब परिसर में गंभीर सर्जरी भी हो सकेगी. इसके लिए एक नया ओटी तैयार किया गया है. नया भवन बन जाने पर कैथ लैब की भी सुविधा मिलेगी. अगले छह माह के भीतर काम पूरा होने की संभावना है. इसके बाद कार्डियक सहित अन्य सुपर स्पेशियलिटी विभाग संपूर्ण सुविधा के साथ मरीजों के लिए खुल जायेगा. परिसर में बनने वाले ट्रॉमा भवन के एक फ्लोर का काम पूरा हो चुका है. इसमें सुपर स्पेशियलिटी विभाग भी खुल गये हैं. यहां शिशु, गाइनी, कार्डियक व मेडिसिन का ओपीडी चलाया जायेगा. इसके अलावे इनमें गंभीर मरीजों का इलाज भी होगा. ट्रॉमा की सुविधा बहाल होने के बाद मरीजों को बहुत फायदा मिलेगा. फरवरी से मिलेंगी ये सुविधाएंक्लोज हार्ट, वैक्सकूलर सर्जरी एंड थोरेसिक सर्जरी सहित अन्य सर्जरी होगी. फिलहाल अभी छोटे – मोटे ऑपरेशन होते हैं, जिनमें मरीजों को ऑपरेशन का चार्ज नहीं लगता है. मरीज को ऑपरेशन का सारा सामान बाहर से लाना पड़ता है. एम्स में सिर्फ बेड की फीस मरीजों से ली जाती है. खाना मुफ्त रहता है. फरवरी से कई कार्डियक ऑपरेशन होंगे. इसके लिए एक नया ओटी तैयार हो गया है. इसके अलावे ट्रॉमा का एक फ्लोर पूरा हो गया है, जहां कार्डियक सहित कई सुपर स्पेशियलिटी विभाग का इंडोर व ओपीडी शुरू किया गया है. डॉ संजीव कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, एम्स कार्डियक विभाग
एम्स में कार्डियक ओपीडी के बाद अब फरवरी से शुरू होगी सर्जरी
ट्रॉमा बिल्डिंग के एक फ्लोर में शुरू हुआ सुपर स्पेशियलिटी विभाग संवाददाता, पटना एम्स, पटना में हृदय रोगियों का इलाज ओपीडी में होता है, लेकिन फरवरी से अब परिसर में गंभीर सर्जरी भी हो सकेगी. इसके लिए एक नया ओटी तैयार किया गया है. नया भवन बन जाने पर कैथ लैब की भी सुविधा मिलेगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement