पटना: जदयू प्रवक्ता सह एमएलसी संजय सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार के न्याय के साथ सुशासन का जो नारा दिया है, उसके सामने कोई तुकबंदी नहीं चलेगी. जदयू प्रवक्ता ने भाजपा से सवाल किया है कि क्या उनके शब्दकोश में पहले ‘सुशासन’ शब्द था? वे नकल करने में माहिर हैं और नीतीश कुमार के तर्ज पर सुशासन दिवस मना रहे हैं.
सुशील मोदी और नंदकिशोर यादव ने ही नीतीश कुमार को विकास पुरुष की संज्ञा दी थी और भरी सभा में उनको पीएम मैटेरियल तक कहा था. नीतीश कुमार की राजनीति से भाजपा के ये नेता अक्सर सीखते ही रहे थे.
भाजपा कीकार्यकारिणी की बैठक के दौरान भी किसी अन्य एजेंडे पर कोई चर्चा नहीं हुई. कार्यकारिणी के सदस्य और पदाधिकारी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री से लेकर बिहार प्रभारी तक सिर्फ नीतीश कुमार की चर्चा करते रहे. और नीतीश कुमार की लोकप्रियता रोकने की रणनीति बनाते रहे. इससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा नीतीश कुमार से घबरा गयी है.