संवाददाता, पटना डाक बंगला चौराहा पर सिटी एसपी पटना शिवदीप वामन लांडे द्वारा यूपी क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सर्वचंद्र के गिरेबां को पकड़ने की बिहार पुलिस एसोसिएशन ने निंदा की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से इंस्पेक्टर के साथ गाली-गलौज किया गया, यह अशोभनीय है. सिटी एसपी ने वरदी का अपमान किया है. एसोसिएशन इसका पुरजोर विरोध करता है. एसोसिएशन इंस्पेक्टर सर्वचंद्र के साथ है. बिहार की पुलिस भी यूपी समेत अन्य राज्यों में अनुसंधान व गिरफ्तारी के सिलसिले में जाती है. ऐसे में यहां के पुलिसकर्मियों के साथ भी ऐसी घटना हो सकती है. एसोसिएशन ने राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय से प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. मजिस्ट्रेट जांच की मांग : यूपीपीए फाउंडेशन लखनऊ के अध्यक्ष सुबोध यादव ने प्रकरण को तानाशाही रवैया बताया है. उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिख मामले की जांच की मांग की है. साथ ही शिवदीप वामन लांडे को तानाशाह अधिकारी बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इधर, पीपुल ऑफ पटना ने कहा कि प्रकरण की सीबीआइ जांच होनी चाहिए. प्रवक्ता आस्तिक शर्मा ने कहा कि शिवदीप वमान लांडे एक ईमानदार पदाधिकारी हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होती है,तो यह मनोबल तोड़ने जैसा होगा. अगर ऐसा होता है तो पटना की जनता चुप नहीं बैठगी. आंदोलन होगा.
BREAKING NEWS
बिहार पुलिस एसोसिएशन ने की निंदा
संवाददाता, पटना डाक बंगला चौराहा पर सिटी एसपी पटना शिवदीप वामन लांडे द्वारा यूपी क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सर्वचंद्र के गिरेबां को पकड़ने की बिहार पुलिस एसोसिएशन ने निंदा की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से इंस्पेक्टर के साथ गाली-गलौज किया गया, यह अशोभनीय है. सिटी एसपी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement