– बिजली बिल जमा करने के लिए राजधानी में सौ जगहों पर लगाने की योजना, मगर एक ही लगीसंवाददाता, पटनाबिजली बिल जमा करने के लिए एटीपी मशीन (एनी टाइम पेमेंट) लगाने की योजना अधर में है. बिजली कंपनी ने पटना सहित 19 जिलों में मशीन लगाने का निर्णय लिया था. लेकिन, यह योजना राजधानी में ही सफल होती नहीं दिख रही है. जगह के अभाव में मशीन नहीं लग पा रही है. कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, मॉल, बाजार आदि जगहों पर मशीन लगानी है, ताकि खरीदारी करने के लिए निकलने पर उपभोक्ता अपना बिजली बिल भी जमा कर सकें. केवल कार्यालयों में ही लगीराजधानी में एक सौ जगहों पर एटीपी मशीन लगाने का निर्णय लिया गया है. पिछले साल दुर्गापूजा के दौरान कंकड़बाग मेन रोड में एक मशीन लगायी गयी थी. उसके बाद एक भी जगह नहीं लगी है. हालांकि, बिजली कंपनी का कहना है कि हाल में आइजीआइएमएस में एटीपी मशीन लगायी गयी है. राजधानी में 19 जगहों पर मशीन लगी है, लेकिन सभी बिजली कार्यालयों में हैं. मुफ्त में चाहिए जगह अभियंताओं को अपने-अपने डिवीजन में सरकारी जमीन की तलाश का निर्देश दिया गया है. कंपनी के सूत्र ने बताया कि कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, मॉल आदि जगहों पर एटीपी मशीन लगाने पर किराया मांगा जा रहा है. बिजली कंपनी अधिक किराया देने की स्थिति में नहीं है. इस वजह से मशीन लगाने में अड़ंगा हो रहा है.
BREAKING NEWS
मुफ्त की जगह मिलेगी, तभी लगेगी एटीपी मशीन-सं
– बिजली बिल जमा करने के लिए राजधानी में सौ जगहों पर लगाने की योजना, मगर एक ही लगीसंवाददाता, पटनाबिजली बिल जमा करने के लिए एटीपी मशीन (एनी टाइम पेमेंट) लगाने की योजना अधर में है. बिजली कंपनी ने पटना सहित 19 जिलों में मशीन लगाने का निर्णय लिया था. लेकिन, यह योजना राजधानी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement