Advertisement
बी टेक का छात्र ऐयाशी करते पकड़ाया
पटना : पटना में फिर से ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट पनप रहा है. खुलासा उस समय हुआ जब गांधी मैदान की पुलिस ने गुप्त सूचना पर एग्जिबिशन रोड के लव-कुश टावर के पहले तल्ले पर स्थित मेकिंग ब्यूटी पार्लर में छापेमारी की. आपत्तिजनक स्थिति में चेन्नई के एसआरएम कॉलेज से पास आउट […]
पटना : पटना में फिर से ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट पनप रहा है. खुलासा उस समय हुआ जब गांधी मैदान की पुलिस ने गुप्त सूचना पर एग्जिबिशन रोड के लव-कुश टावर के पहले तल्ले पर स्थित मेकिंग ब्यूटी पार्लर में छापेमारी की. आपत्तिजनक स्थिति में चेन्नई के एसआरएम कॉलेज से पास आउट बी टेक का एक छात्र साकेत (बेऊर) युवती के साथ पाया गया.
पुलिस ने तुरंत ही वहां मौजूद एक नाबालिग समेत चार युवतियों को अपने कब्जे में ले लिया और दुकान के संचालक अशोक सिंह (पत्थर की मसजिद),कर्मचारी संजय ठाकुर (नालंदा) को भी गिरफ्तार कर लिया. पार्लर से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान व मोबाइल फोन भी बरामद किया है. बरामद युवतियां पटना के ही ग्रामीण इलाके की रहने वाली हैं. सभी को स्वयंसेवी संस्था के हवाले कर दिया गया है. ब्यूटी पार्लर में ग्राहकों के लिए शराब और कबाब की भी व्यवस्था थी. केवल उसके लिए अलग से पैसे देने पड़ते थे. ग्राहकों को एक बार में दो हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे. संचालक संजय सिंह पहले भी जेल जा चुका है. इसके ब्यूटी पार्लर को पहले भी पुलिस सील कर चुकी है, लेकिन दो माह पहले ही लव कुश टावर में फिर से ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा शुरू कर दिया था.
संदिग्ध स्थिति में धरायीं चार युवतियां
पटना. शनिवार की देर रात चेकिंग के दौरान गांधी मैदान पुलिस ने कारगिल चौक के पास इनोवा कार (डब्ल्यूबी 06 जी 0515) से संदिग्ध स्थिति में चार युवतियों को पकड़ा. कार से शराब भी बरामद की गयी. पुलिस सभी को गांधी मैदान लेकर लायी. सत्यापन में जानकारी मिली कि सभी कोलकाता की युवतियां थीं और पटना में एक डांस प्रोग्राम में भाग लेने आयी थीं. पुलिस उनके कार्यक्रम स्थल व आयोजक से भी मिली. जानकारी सही होने पर उन्हें छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement