ससुराल गये युवक की वाहन के धक्के से मौतदनियावां . प्रखंड क्षेत्र के तरौरा गांव स्थित ससुराल आये युवक की अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि फतुहा थाना क्षेत्र के सोतीचक गांव निवासी पप्पू पंडित का पुत्र मुंटुन पंडित (27) तरौरा स्थित अपने ससुराल में चार दिनों से आया हुआ था. रविवार की दोपहर वह अपने घर सोतीचक जाने के लिए ससुराल से निकला था. इसी क्रम में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या- 30ए पर तरौरा गांव के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना स्थल नगरनौसा थाना क्षेत्र में पड़ने के कारण नगरनौसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. घर में घुस कर बालिका के साथ छेड़खानीदनियावां . दनियावां थाना क्षेत्र के पीरबढ़ौना डीह स्थित एक घर में प्रवीण कुमार नामक व्यक्ति पड़ोसी के दरवाजा का किवाड़ उखाड़ गलत नीयत से घुस गया. घर में सोयी बालिका के शोर मचाने पर परिजनों ने युवक को पकड़ना चाहा. इस क्रम में युवक फरार हो अपने घर में छिप गया. परिजनों की सूचना पर आकर पुलिस ने घर में छिपे आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस संबंध में किशोरी के पिता राजदेव बिंद के बयान पर मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है.
दनियावां की खबरें यह खबर फतुहा से भी बना है
ससुराल गये युवक की वाहन के धक्के से मौतदनियावां . प्रखंड क्षेत्र के तरौरा गांव स्थित ससुराल आये युवक की अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि फतुहा थाना क्षेत्र के सोतीचक गांव निवासी पप्पू पंडित का पुत्र मुंटुन पंडित (27) तरौरा स्थित अपने ससुराल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement