पटना: पीएमसीएच के शिशु आइसीयू में शुक्रवार की दोपहर एसी से गैस रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गयी. इसी वार्ड में मशरक में मिड डे मील खाने से बीमार हुए बच्चे भरती हैं. बताया जाता है कि दोपहर 12.40 बजे एसी बनाने के लिए मिस्त्री पहुंचा था.
काम शुरू करने के पांच मिनट बाद अचानक एसी से गैस का रिसाव होने लगा. रिसाव होते ही मिस्त्री वहां से भागने लगा. उसे भागते देख अफरा-तफरी मच गयी. मां-बाप अपने बच्चों को गोद में लेकर बाहर भागने लगे. पूरा रूम गैस से भर गया. यह स्थिति लगभग 45 मिनट तक रही.
बिजली आपूर्ति बंद कर गैस के रिसाव को रोका गया. मशरक में मिड डे मील खाने से बीमार 24 बच्चे इसी वार्ड में भरती हैं. उपेंद्र नामक बच्चे के पिता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गैस रिसाव देख उन्हें कुछ समझ में नहीं आया और अपने बच्चे को गोद में लेकर बाहर आ गये.