18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बलम जी तनी बेनिया डोलाई’ सुन कर लालू ने कहा ‘वाह’

पटना: 10, सर्कुलर रोड, शाम के छह बजे हैं. लालू प्रसाद का दरबार सजा है. सामने 50 के करीब युवक और युवतियों का जत्था बैठा है. लालू पूछते हैं, आप लोग संगीत के शिक्षक हैं? भीड़ ने कहा-हां, तो लालू बोले गाना सुनाइए. इनमें से तीन-चार आगे आये और शुरू हो गये. एक ने फिल्मी […]

पटना: 10, सर्कुलर रोड, शाम के छह बजे हैं. लालू प्रसाद का दरबार सजा है. सामने 50 के करीब युवक और युवतियों का जत्था बैठा है. लालू पूछते हैं, आप लोग संगीत के शिक्षक हैं? भीड़ ने कहा-हां, तो लालू बोले गाना सुनाइए. इनमें से तीन-चार आगे आये और शुरू हो गये.

एक ने फिल्मी गीत के बोल शुरू किये, तो लालू ने कहा-लोकगीत गाइए. फिर तीन-चार शिक्षकों ने बारी-बारी से गाने सुनाये. ‘बाबू जी हमर किसान यौ-हमरा नीक लगइया- बूथवा पर जाइवे-वोटवा गिरइबे..’ जैसे लोकगीत सुन लालू के चेहरे पर हंसी आयी. दरबार में लालू के बड़े पुत्र तेज प्रताप भी बैठे थे. जब एक महिला शिक्षक ने ‘बलम जी तनी बेनिया डोलाई..’ गाया, तो लालू ने भी वाह कहा. गाना सुनने के पहले टीइटी पास संगीत शिक्षकों की उन्होंने पूरी बात सुनी और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन से संगीत शिक्षकों के नौकरी का निदान निकाले को कहा.

संगीत शिक्षक बाहर निकले, तो सामने आया 2009 में निकले 10 हजार सिपाही बहाली के आवेदकों का जत्था. भीड़ में महिलाओं को देख लालू ने सवाल दागा, बताइए आप महिला हैं, कैसे आप अपराध को रोकियेगा. इस पर एक महिला ने कहा सर, पहले ज्वाइनिंग तो हो जाये, जो भी काम कहा जायेगा, हम उसे करेंगे. लालू ने उनकी बात सुनी और डीजीपी पीके ठाकुर से इनके आवेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को कहा. भीड़ में नालंदा से आयी एक महिला को पहचानते हुए लालू ने कहा कि तुम पहले भी आयी थी, इस पर महिला ने कहा, सर जल्दी करवा दीजिये, पुलिस मुख्यालय के चक्कर में न तो बियाहे हो रहा है और न ही नौकरी ही मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें