पटना: पेसू में बिजली बिल जमा करने में अब परेशानी नहीं होगी. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली कंपनी ने तमाम काउंटरों को ऑनलाइन कर उनकी संख्या बढ़ा दी है. काउंटरों के ऑनलाइन होने से अब किसी भी प्रमंडल के उपभोक्ता दूसरे प्रमंडल के काउंटर पर भी अपना बिल जमा करा सकेंगे. कंपनी ने हर प्रमंडल में एटीपी मशीन की संख्या भी एक से बढ़ा कर दो कर दी है. इन मशीन की सहायता से बड़े ही आसानी से बिल जमा कराया जा सकता है. इसके अलावा मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, एयरटेल रिचार्ज काउंटर और बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी की वेबसाइट से भी ऑनलाइन बिजली बिल भी जमा कराया जा सकता है. पेसू के महाप्रबंधक एसएसपी श्रीवास्तव के निर्देश पर एटीपी मशीन खुले रखने की अवधि बढ़ा दी गयी है. अब सभी एटीपी मशीनें सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खुली रहेंगी. हर एटीपी मशीन पर एक कर्मी को तैनात किया गया है, जो उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में मदद करेगा. पहले सभी दस प्रमंडलों में एक-एक एटीपी मशीन ही थी, मगर अब इसकी संख्या बढ़ कर 20 हो गयी है.
वेबसाइट के माध्यम से भी होगा जमा : कंपनी ने ऑनलाइन बिजली बिल जमा कराने का विकल्प भी उपलब्ध करा रखा है. इसके लिए उपभोक्ताओं को होल्डिंग कंपनी की वेबसाइट बीएसएचपीसीएल डॉट बीआइएच डॉट एनआइसी डॉट एन पर क्लिक कर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा लेनी होगी. इसके साथ ही कंपनी ने मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाओं और एयरटेल रिचार्ज काउंटर पर भी बिल जमा करने की सुविधा प्रदान की है.
कैंप लगा मिलेगा कनेक्शन
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी द्वारा कैंप लगा कर बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा. इन कैंपों में उपभोक्ताओं को यह भी बताया जायेगा कि वे अपने घरों में जलाने वाले बिजली बल्ब या उपकरणों के अनुसार खुद से ही लोड घोषित कर सकते हैं. हाल ही में कंपनी ने वोलेंट्री लोड डिस्क्लोजर स्कीम लांच की है. किस उपकरण के उपयोग करने पर कितना वाट होगा, इसका पूरा ब्योरा एक फॉर्म में उपलब्ध कराया गया है. इस नियम के आने से लोड बढ़ाने में उपभोक्ताओं को अधिक परेशानी नहीं हो रही है. खुद से लोड घोषित कर बिजली कंपनी के काउंटर पर राशि जमा कर सकते हैं. कंपनी ने यह भी निर्णय लिया है कि कैंप के बाद लोड वेरिफिकेशन अभियान भी सघन रूप से चलाया जाये.