लाइफ रिपोर्टर@पटनाकुछ वक्त पहले मधुबनी में ऐतिहासिक स्थान कमलादित्य से सूर्य देव की प्राचीन प्रतिमा मिली थी. यह प्रतिमा तीन फिट ऊंची और दो फुट चौड़ी है. काले ग्रेनाइट पत्थर से निर्मित इस मूर्ति को संरक्षित करने निर्देश भारतीय पूरातत्व सर्वेक्षण कोलकाता के क्षेत्रीय निर्देशक ने दिया है. उन्होंने यह निर्देश एएसआइ पटना को दिया है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह अद्भुत मूर्ति पुरातत्व के नजरिये एवं भारतीय संस्कृति के लिए काफी बेहतर है. मधुबनी का यह जगह काफी प्राचीन है. कई प्राचीन इतिहास भी इस जगह से जुड़ा हुआ है. यहां पहले से ही नान्यदेव काल की एक सूर्य और विष्णु भगवान की प्रतिमा स्थापित है. इस जगह मिले मूर्ति को लोग आस्था की नजर से भी देख रहे हैं. एक्सपर्ट ने इस मूर्ति के बारे में कहा कि यह प्रतिमा कहीं से टूटी हुई नहीं है. इस जगह पर एक तालाब की खुदाई में यह प्रतिमा मिली थी. यह प्रतिमा कितनी पुरानी है और इससे जुड़े इतिहास क्या हैं, इस बारे में एक्सपर्ट काम कर रहे हैं.
खुदाई में मिली सूर्यदेव की प्रतिमा को किया जायेगा संरक्षित
लाइफ रिपोर्टर@पटनाकुछ वक्त पहले मधुबनी में ऐतिहासिक स्थान कमलादित्य से सूर्य देव की प्राचीन प्रतिमा मिली थी. यह प्रतिमा तीन फिट ऊंची और दो फुट चौड़ी है. काले ग्रेनाइट पत्थर से निर्मित इस मूर्ति को संरक्षित करने निर्देश भारतीय पूरातत्व सर्वेक्षण कोलकाता के क्षेत्रीय निर्देशक ने दिया है. उन्होंने यह निर्देश एएसआइ पटना को दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement