अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की कुशलक्षेम पूछी, जो बीती रात एक हादसे में घायल हो गए थे.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह लालू जी से बात कर कल हुए हादसे के बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. उम्मीद करता हूं कि वह जल्द स्वस्थ हों.’’ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के सिर और चेहरे पर उस समय चोटें आई थीं जब उनकी कार का सामने का शीशा टूट गया और इसके टुकड़े उनके चेहरे और सिर में जा लगे. हादसा बीती देर रात उस समय हुआ जब लालू वैशाली जिला जा रहे थे.निजी अस्पताल में उपचार के बाद लालू के आज पार्टी के एक कार्यक्रम में जाने की उम्मीद है.
प्रसाद के निजी सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना के बाद राजद अध्यक्ष को फोन कर उनके हालचाल की जानकारी ली.अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी उनसे बातचीत की. सिन्हा ने कहा, ‘‘वह अच्छे दोस्त हैं और शिष्टाचार के नाते घायल होने के बारे में जानकारी को लेकर फोन किया. इसका कोई भी राजनीतिक मायने नहीं है.