पटना: सूबे में शुक्रवार से आधार कार्ड का निर्माण राज्य सरकार करायेगी. गरीबी रेखा से नीचे के सदस्यों (बीपीएल) को इसके लिए 100 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
यह राशि आधार कार्ड निर्माण के बाद सीधे उनके बैंक खाते में भुगतान किया जायेगा. ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि मार्च तक राज्य के आठ करोड़ लोगों का आधार कार्ड तैयार कराना है. इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए हर जिले में एपीओ को नोडल पदाधिकारी व हर प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी की सहायता पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक, ग्रामीण आवास सहायक, विकास मित्र व टोलासेवक करेंगे. पहले चरण में सभी स्कूलों, कॉलेजों (सरकारी व गैर सरकारी) में कैंप में पंजीकरण कराया जायेगा. आधार कार्ड निर्माण के लिए नौ एजेंसियों का चयन किया गया है.