21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं दिखी चुस्ती, कहीं अव्यवस्था

पटना: नव वर्ष की मस्ती में कोई खलल नहीं पड़े, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारी का दावा किया था, लेकिन प्रभात खबर ने शहर के प्रमुख स्थलों का जायजा लिया, तो कहीं प्रशासनिक चुस्ती दिखायी दी, तो कहीं अव्यवस्था थी. महावीर मंदिर में भारी भीड़, पर थी संतुलित : पटना जंकशन स्थित […]

पटना: नव वर्ष की मस्ती में कोई खलल नहीं पड़े, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारी का दावा किया था, लेकिन प्रभात खबर ने शहर के प्रमुख स्थलों का जायजा लिया, तो कहीं प्रशासनिक चुस्ती दिखायी दी, तो कहीं अव्यवस्था थी.

महावीर मंदिर में भारी भीड़, पर थी संतुलित : पटना जंकशन स्थित महावीर मंदिर में भीड़ इतनी थी कि बाहर भी लंबी लाइन थी. लेकिन, भीड़ व्यवस्थित थी. लोग संयमित होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इसके कारण पुलिस-प्रशासन को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. बुद्ध स्मृति पार्क के बाहर पुलिस की मौजूदगी दिखाई दी. गांधी मैदान के पास चिल्ड्रेन पार्क और गोल घर में हर बार की तरह बच्चों की सबसे ज्यादा रुचि रही. बच्चों को लेकर अभिभावक यहां पहुंचे. बच्चों ने इसका लुत्फ उठाया. पुलिस और मजिस्ट्रेट यहां भी उपस्थित थे.

इको पार्क व जू के बाहर भारी अव्यवस्था : इको पार्क और चिड़ियाघर में भी काफी भीड़ थी. दोपहर एक बजे के बाद सूचना भवन गेट से लेकर सचिवालय के पश्चिमी हिस्से तक काफी भीड़ थी. टिकट काउंटर की काफी कमी थी. मुख्य गेट के दोनों काउंटर के अलावा चार अतिरिक्त काउंटर थे, लेकिन वह भी काफी कम पड़ रहा था. यहां शाम चार बजे तक लोगों की लंबी कतार दिखायी दी. दो से तीन बजे के बीच यहां ब्लैक में भी टिकट बिक रहा था.

चिड़ियाघर के बाहर भी लोगों को यही परेशानी सहनी पड़ी. पुलिस बल की कमी के कारण यहां लोगों की कतारें बार-बार टूट रही थी और हल्ला-हंगामा हो रहा था. रास्ते पर भारी ट्रैफिक दबाव देखने को मिला.

गांधी घाट में हुड़दंगी युवकों का रहा आतंक : प्रशासन ने लोगों को दियारा इलाके में जाने की छूट दी, लेकिन इसका बेजा फायदा नशे में रहे युवकों ने खूब उठाया. गांधी घाट पर नाव पर चढ़ने को लेकर युवकों ने खूब हंगामा किया. जब लोग काफी परेशान हुए, तो इसकी शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने इन पर कंट्रोल किया. कई युवकों को हंगामा करते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने जब इन पर एफआइआर करने का आदेश दिया, तब जाकर इन युवकों का नशा उतरा. हालांकि माफी मांगने के बाद युवकों को छोड़ दिया गया. प्रभारी डीएम नील कमल ने बताया कि लोगों के सहयोग से नव वर्ष उत्सव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कुछ जगहों पर हुड़दंगी युवकों के हंगामे की खबरों को छोड़ कर सब ठीक ठाक रहा. पटना वासियों को इसके लिए बधाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें