– एसपी वर्मा रोड स्थित कोलकाता कंप्यूटर में हुई चोरी – चोरों के हाथ लगी 18 लाख की संपत्ति संवाददाता, पटना दुकानों का शटर काट कर चोरी करनेवाला गैंग राजधानी में सक्रिय हो गया है. चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. बुधवार की रात एक बार फिर एसपी वर्मा रोड मंे चोरों ने सेंध मारी कर दी है. शटर को बीच से काट दिया और अंदर घुस कर 48 लैपटॉप, हार्ड डिस्क, सीपीयू सहित अन्य कंप्यूटर उपकरण चोरी कर लिये. चोरों के हाथ लगभग 18 लाख की संपत्ति हाथ लगी है. गांधी मैदान पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसपी वर्मा रोड में मनोज कुमार कोलकाता कंप्यूटर के नाम से दुकान चलाते हैं. बुधवार की शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे. चोर सीढ़ी के रास्ते दुकान के पास पहुंचे और बीच से शटर काट दिया. नये साल के जश्न में देर रात तक पुलिस व आम जन सड़क पर रहे. यही कारण रहा कि दुकान मुख्य सड़क पर होने के बाद भी चोर घटना को अंजाम देने में सफल रहे. गुरुवार की सुबह जब मनोज अपनी दुकान पर पहुंचे, तो उन्होंने शटर कटा हुआ पाया. उन्होंने तत्काल गांधी मैदान पुलिस को सूचना दी. यहां बता दें कि दुकान में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ज्यादातर चोरी दुकानों के शटर काट कर किये जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार शहर में बढ़ रही लगातार चोरी की घटनाओं के पीछे बाहरी गैंग का हाथ है, जो इन दिनों पटना में शरण लिये हुए हैं.
BREAKING NEWS
कंप्यूटर दुकान का शटर काट उड़ा लिये 48 लैपटॉप
– एसपी वर्मा रोड स्थित कोलकाता कंप्यूटर में हुई चोरी – चोरों के हाथ लगी 18 लाख की संपत्ति संवाददाता, पटना दुकानों का शटर काट कर चोरी करनेवाला गैंग राजधानी में सक्रिय हो गया है. चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. बुधवार की रात एक बार फिर एसपी वर्मा रोड मंे चोरों ने सेंध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement