पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र विभाग में बुधवार को डॉक्टरव मरीज के बीच तनातनी व मारपीट की घटना हुई. दोनों ही एक- दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. इधर, डॉक्टरों में घटना को लेकर रोष है. आलमगंज थाना के सादिकपुर मुहल्ला निवासी बबलू अपनी मां सलमा की आंख के ऑपरेशन की जांच के लिए बुधवार की दोपहर 12 बजे अस्पताल पहुंचा था. विभागाध्यक्ष ओपी चौधरी ने बबलू को बताया कि विभाग में रंग -रोगन का काम चल रहा है.
इस स्थिति में जांच कार्य आठ दिनों के बाद आरंभ होगा. इसी बीच डॉ सत्यपाल से बबलू की कहा- सुनी हो गयी. स्थिति हाथापाई की बन गयी. बबलू के समर्थन में आसपास के कुछ लोग जुट गये. हंगामा बढ़ गया. बबलू का आरोप है कि डॉक्टर ने पेपरवेट चला कर उसे मारा, जिससे सिर में चोट लग गयी. आधा घंटे से भी अधिक समय तक अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. सुरक्षा गार्डो के समझाने- बुझाने पर भी मामला शांत नहीं हुआ.
हालात बिगड़ते देख डॉक्टरों ने इसकी सूचना आलमगंज पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची आलमगंज पुलिस बबलू को अपने साथ ले गयी. थानाध्यक्ष बीके सिंह ने बताया कि इस संबंध में किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. इधर, अस्पताल के उपाधीक्षक संतोष कुमार ने इस प्रकरण में कुछ बोलने से इनकार कर दिया.
एक दिन पूर्व मंगलवार को अस्पताल के इमरजेंसी में भरती महिला मरीज सुशीला देवी की मौत के बाद डॉक्टरों पर उपचार में कोताही का आरोप लगा कर हंगामा मचाया था.