न्यू इयर के स्वागत के लिए हर तरफ मस्ती का माहौलधमाल के बीच लोगों ने किया गुजरे साल की विदाईलाइफ रिपोर्टर @ पटनाहर तरफ मस्ती ही मस्ती, चारों तरफ लोगों का हुजूम और हल्ला साथ में तरह तरह के इवेंट. खुशी का यह माहौल सिटी के हर हिस्से में देखने को मिला. वैसे तो हर मस्ती का माहौल देखने को मिला. नेक्सटजेन वर्ल्ड की तरफ से आयोजित न्यू इयर सेलिब्रेशन में लोगों ने हर एक लम्हे को जम कर इंज्वाय किया. गंगा नदी के किनारे बने बड़े से स्टेज पर एक से बढ़ कर एक शानदार प्रोग्राम और उस पर वहां मौजूद लोगों की जोश बढ़ाने वाली आवाज. प्रस्तुत हुए कई तरह के कार्यक्रमन्यू इयर में धमाकेदार तरीके से इंट्री करने के लिए इस आयोजन में कई तरह की कार्यक्रम पेश किये गये. नेक्स्टजेन वर्ल्ड के पीआर चंदन राज ने बताया कि इस मौके पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा खुशियां देने के लिए हमने कई तैयारियां की है. कंपनी के डायरेक्टर कुमार प्रभंजन ने बताया कि हमने दक्षिण अफ्रीका से डीजे टैडी को बुलाया है तो कोलकाता से मशहूर जादूगर पीके सिंह को भी बुलाया है. कोशिश यही है कि लोग यादगार तरीके से न्यू इयर में इंटर करें. इस इवेंट में सिंगिंग (सोलो व ग्रुप), डांसिंग (सोलो व ग्रुप), वार ऑफ डीजे, फैशन शो, ऑदर एक्टिविटी, लेजर शो, मैजिक शो, बांसुरी वादन व जुगलबंदी, एमसी एंकरिंग और क्रैकर शो का भी आयोजन किया गया.
ग्रैंड मस्ती के बीच न्यू इयर का सेलिब्रेशन
न्यू इयर के स्वागत के लिए हर तरफ मस्ती का माहौलधमाल के बीच लोगों ने किया गुजरे साल की विदाईलाइफ रिपोर्टर @ पटनाहर तरफ मस्ती ही मस्ती, चारों तरफ लोगों का हुजूम और हल्ला साथ में तरह तरह के इवेंट. खुशी का यह माहौल सिटी के हर हिस्से में देखने को मिला. वैसे तो हर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement