बीमार कैदियों ने जेल प्रशासक पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप हाजीपुर. हाजीपुर मंडल जेल में तीन कैदी विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गये हैं. कई कैदियों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया गया है कि जेल में सही खाने की व्यवस्था नहीं होने के कारण कैदियों की तबीयत निरंतर बिगड़ती रहती है. बीमार कैदियों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मंडल कारा में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सही नहीं है. बताया गया है कि दो महिलाओं समेत तीन कैदियों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बीमार कैदियों में शर्मिला देवी एवं सोनी देवी की हालत काफी गंभीर है. बताया गया है कि कई कैदियों की तबीयत ठंड लगने से भी खराब हुई है. अधिकतर कैदियों को उलटी व दस्त होने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक, जेल में ठंड से बचने के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं की गयी है. क्या कहते हैं वरीय अधिकारीकैदियों की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. जेल के अंदर व बाहर कैदियों की सुरक्षा होनी चाहिए. बीमार कैदियों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए जेल प्रशासन और सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है. एसबी माथुरएसडीओ, हाजीपुर
हाजीपुर जेल में विषाक्त भोजन खाने से तीन कैदी बीमार
बीमार कैदियों ने जेल प्रशासक पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप हाजीपुर. हाजीपुर मंडल जेल में तीन कैदी विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गये हैं. कई कैदियों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया गया है कि जेल में सही खाने की व्यवस्था नहीं होने के कारण कैदियों की तबीयत निरंतर बिगड़ती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement