पटना. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य की पुलिस जनता का भरोसा टूटने नहीं दें. उन्होंने कहा है कि जब शासन व्यवस्था चरमराती है तो प्रशासन कैसे चरमरा जाता है, इसका बिहार एक उदाहरण बन गया है. राज्य का पूरा सिस्टम हर स्तर पर ठप पड़ गया है. यादव ने कहा कि बिहार की सत्ता के संरक्षण के चलते अपराधी बेखौफ हो गये हैं. उन्होंने कहा कि मुश्किल यह है कि खुद पुलिसवाले ही आरोपों में घिर रहे हैं. पटना पुलिस पर रेप के आरोपियों को बचाने के लिए सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप लग रहे हैं. रक्सौल पुलिस पर कामकाजी महिला इंजीनियर को गलती से अपराधी ठहरा देने का आरोप लग रहा है. हालत यह है कि महिला डीएसपी ही कैमूर के एसपी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगा रही हैं. इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों की नाकामी और भ्रष्टाचार का असर पूरे विभाग पर नहीं पड़ना चाहिए.
जनता का भरोसा न उठने दे बिहार पुलिस : नंदकिशोर
पटना. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य की पुलिस जनता का भरोसा टूटने नहीं दें. उन्होंने कहा है कि जब शासन व्यवस्था चरमराती है तो प्रशासन कैसे चरमरा जाता है, इसका बिहार एक उदाहरण बन गया है. राज्य का पूरा सिस्टम हर स्तर पर ठप पड़ गया है. यादव ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement