पटना. सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक मेंपूर्व विधायक पूनम देवी ने कहा कि हमारा समाज शिक्षित है. इसे जागरूक करने की जरूरत है. समाज को दबा कर रखने जैसी नीति के हम खिलाफ हैं. समाज के लोगों को चुन-चुन कर टारगेट करना अच्छी बात नहीं. बैठक की अध्यक्षता विधायक राजीव रंजन ने की. अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा कि पटेल समाज का अस्तित्व,सम्मान और राजनीतिक हिस्सेदारी आज खतरे में है. शीर्ष नेतृत्व के गलत निर्णय से पटेल समाज मर्माहत है और राजनीतिक रूप से चौराहे पर है. जंगल राज के खिलाफ सत्ता तक पहुंचने वाला पटेल समाज राजनीतिक महागंठबंधन से चिंतित है. उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक हालत में परिवर्तन जरूरी है. ऐसी परिस्थिति में सम्मान व राजनीतिक हिस्सेदारी में विकल्प की तलाश मजबूरी है. संगठन के सचिव राजीव रंजन पटेल ने कहा कि फरवरी 2015 में कृष्ण मेमोरियल हॉल में पटेल समाज की एकजुटता के लिए सम्मेलन होगा. बैठक में पूर्व डीजीपी आशीष रंजन सिन्हा, डॉ राजेश्वर प्रसाद सिन्हा, सुनीता साक्षी,भरत प्रसाद सिंह व डॉ विनोद कुमार मुक्ता समेत अन्य मौजूद थे.
पटेल समाज को जागरूक करने की जरूरत : पूनम देवी,सं
पटना. सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक मेंपूर्व विधायक पूनम देवी ने कहा कि हमारा समाज शिक्षित है. इसे जागरूक करने की जरूरत है. समाज को दबा कर रखने जैसी नीति के हम खिलाफ हैं. समाज के लोगों को चुन-चुन कर टारगेट करना अच्छी बात नहीं. बैठक की अध्यक्षता विधायक राजीव रंजन ने की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement