चिरैयाटांड़ के मुन्ना प्रसाद एक माह से काफी परेशान हैं. जब-जब बारिश हो रही है, पानी उनके घर में घुस जा रहा है. कारण, उनके घर के सामने की सड़क काफी ऊंची हो गयी है. नाला भी ठीक से नहीं बना है. इसलिए बारिश का पानी सीधे घर में चला जा रहा है. अशोक का घर 35-40 साल पुराना है, लेकिन ठेकेदार ने सड़क इतनी ऊंची बना दी है कि घर का प्लींथ काफी नीचा हो गया है. राकेश रंजन की रिपोर्ट.
पटना: यह समस्या केवल चिरैयाटांड़ के मुन्ना प्रसाद की ही नहीं, बल्कि चिरैयाटांड़ व पोस्टल पार्क में रहनेवाले हजारों लोगों की है. इस पुराने मोहल्ले के मुख्य सड़क की ढलाई पुरानी सड़क को बिना तोड़े ही कर दी गयी है, इसलिए इसकी ऊंचाई काफी बढ़ गयी है.
पाटलिपुत्र व कदमकुआं का भी यही हाल
यही हाल पाटलिपुत्र व कदमकुआं मोहल्लों की भी है. पाटलिपुत्र में सड़क की ऊंचाई अधिक होने के कारण कई नये घरों का ग्राउंड फ्लोर नीचे हो गया है. घर में ग्रेनाइट व मार्बल लगे हैं, जिन्हें तोड़ कर ही उसकी ऊंचाई बढ़ायी जा सकती है. यहां सड़क निर्माण के दौरान जीवक हार्ट हॉस्पिटल के तत्कालीन चेयरमैन स्व प्रधान ज्वाला प्रसाद ने काफी आपत्ति जतायी थी. इसके अलावा कदमकुआं के दरियापुर, पुरानी अरविंद महिला कॉलेज रोड व लोहानीपुर के कई मोहल्लों के घर सड़क से नीचे हो गये हैं, जिसमें बारिश होते ही घुटना भर पानी जमा हो जाता है. वर्तमान में भी कई ऐसे मोहल्ले हैं, जहां सड़क निर्माण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और बरसात खत्म होते ही काम चालू होगा. क्या वहां भी ऐसे ही सड़क का निर्माण होगा?