पटना: कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पुरानी बाइपास स्थित चंदन ऑटोमोबाइल के सर्विस सेंटर में सोमवार की शाम तीन बजे अचानक आग लग गयी. देखते-ही-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सर्विस सेंटर के ऊपर ही केजीएस वेंक्वेट हॉल है. घटना के समय वहां एक शादी समारोह था, जिसमें 200 लोग शामिल थे. आग के साथ धुआं भी हॉल तक फैलने लगा था. वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. शादी में शामिल लोगों ने हॉल के पिछले दरवाजे को तोड़ कर वहां से महिलाओं व बच्चों को बाहर निकाला.
थोड़ी देर भी होती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की सूचना मिलते ही कंकड़बाग फायर स्टेशन से दो दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और घंटे भर की मशक्कत के बाद आग को बुझाया. आग सर्विस सेंटर में लगे बिजली के मीटर में शॉट-सर्किट से लगी थी.
शॉट सर्किट से लगी आग
सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने बताया कि बिजली का मीटर कुछ दिनों से गड़बड़ था. सोमवार की शाम तीन बजे अचानक मीटर में शॉट-सर्किट हुआ और आग लग गयी. सर्विस सेंटर के बगल में ही शो रूम है. कर्मचारी जल्दी-जल्दी वहां से गाड़ियां निकाल कर बाहर करने लगे. सर्विस सेंटर के दूसरे तल्ले पर स्थित केजीएस वेंक्विेट हॉल है. हॉल में सोमवार को खगौल के रहनेवाले गोपाल चंद्र केसरी की बेटी का इंगेजमेंट था. इसमें करीब दो सौ लोग शामिल हुए थे. रिश्तेदार ओम प्रकाश केसरी ने बताया कि उन लोगों ने हाल के पीछे के गेट को किसी तरह तोड़ा और उससे लोगों को बाहर निकाला. सदर डीएसपी मुत्तिफक अहमद ने बताया कि अगलगी में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. हॉल में मौजूद लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया.