देवघर/पटना: पटना से रांची जा रही पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को लहाबन (वन क्षेत्र) के समीप अपराधियों ने ट्रेन रोक कर एक घंटे तक लूटपाट की. एक घंटे तक ट्रेन को अपराधियों ने रोक कर यात्रियों से लाखों की लूटपाट की.जानकारी के अनुसार हथियारों से लैस अपराधियों ने पहले चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोका व दो स्लीपर बोगी के यात्रियों से लूटपाट की. अपराधियों ने यात्रियों के साथ मारपीट भी की . जसीडीह जीआरपी को मामले की जानकारी दी गयी है.
जीआरपी मामले की छानबीन कर रही है. झाझा-आसनसोल रेलखंड के पोल सं. 341/24 के समीप ट्रेन को अपराधियों द्वारा रोक कर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि 9.15 में ट्रेन सिमुलतला से खुली और लाहाबन में अपराधियों द्वारा रोक दी गयी. करीब एक घंटे से अधिक समय तक अपराधियों ने ट्रेन को कब्जे में रखा.
घटना के बाद 10.34 बजे लाहाबन से ट्रेन खुल सकी. आशंका जतायी जा रही है कि सिमुलतला स्टेशन पर ही अपराधी ट्रेन में सवार हुए और लाहाबन के समीप चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया और घटना का अंजाम दिया. इस संबंध में जसीडीह के आरपीएफ व जीआरपी को भी घटना की शिकायत की गयी है. घटना की जानकारी उसी ट्रेन की जनरल बोगी में सफर कर रहे एक यात्री ने कॉल कर प्रभात खबर को दी.
इस संबंध में पटना जीआरपी के प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि पटना -हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पटना जीआरपी का स्कॉर्ट जाता है लेकिन गया में इसका स्टाफ बदल जाते हैं. लहाबन में हुई घटना की सूचना नहीं मिली है, हलांकि पटना से ट्रेन छूटने के बाद पुनपुन के पास दो यात्रियों के बीच सीट पर बैठने को लेकर मारपीट की सूचना आयी थी जिस पर स्कॉर्ट पार्टी को बताया गया था. मामले को सुलझा लिया गया है.