21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के बार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

संवाददाता, पटनाकहीं सीता-राम का मनोरम दृश्य तो, कहीं राधा-कृष्ण अटखेलियां, तो कहीं कृष्ण- सुदामा की दोस्ती का अनूठा परिचय बच्चों ने दिया. कुछ इसी की मनोरम झलकियां लोगों को आकर्षित करती रही. मौका था सरस्वती विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव का. जहां छोटे-छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति दिये. बच्चों ने रंगा-रंग […]

संवाददाता, पटनाकहीं सीता-राम का मनोरम दृश्य तो, कहीं राधा-कृष्ण अटखेलियां, तो कहीं कृष्ण- सुदामा की दोस्ती का अनूठा परिचय बच्चों ने दिया. कुछ इसी की मनोरम झलकियां लोगों को आकर्षित करती रही. मौका था सरस्वती विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव का. जहां छोटे-छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति दिये. बच्चों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों के जरिये कई मनमोहक नृत्य कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. बच्चों ने योग के महत्ता को बताते हुए सूर्य नमस्कार जैसे कई आसनों को भी प्रदर्शित किया. दक्षिण बिहार के प्राथमिक शिक्षा के प्रांत प्रमुख महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पंडित मदनमोहन मालविया के जयंती पर स्कूल में प्रतिवर्ष समारोह का आयोजन किया जाता है. इसके जरिये बच्चों के बीच मालविया जी के जीवनी की जानकारी दी जाती है. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके विचारों से प्रेरित करना है.विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में संस्कार की भावना जागृत होगी. वे संस्कार वान व सकें, इसके लिए उन्हें कई तरह के विधाओं से भी जोड़ा जाता है. मौके रमेश चंद्र द्धिवेदी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें