– स्कूलों में 25 फीसदी गरीब बच्चों के नामांकन को लेकर विभाग सजग- सर्व शिक्षा कार्यालय ने तमाम निजी स्कूलों से मांगी 25 फीसदी सीटों की सूची संवाददाता, पटनाशिक्षा के अधिकार नियम के तहत अब 25 फीसदी सीटों पर नामांकन के लिए अब स्कूलों को उपलब्ध सीटों की सूची देनी होगी. इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिया है. सर्व शिक्षा कार्यालय द्वारा निजी विद्यालयों से उपलब्ध सीटों के अनुसार 25 फीसदी सीटो की सूची मांग गयी है. साथ ही सूची नहीं भेजने वाले स्कूलों पर कार्रवाई भी किया जायेगा. इसके लिए पटना शहरी क्षेत्र के कुल निबंधित 168 स्कूलों को पत्र लिखा गया है. अब तक 60 विद्यालयों द्वारा ही नामांकनजिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि 168 विद्यालय निबंधित हैं, जबकि पिछले दो तीन सालों में अब तक 60 विद्यालयों द्वारा ही नामांकन लिये जा रहे हैं. ऐसे में शेष 108 विद्यालयों द्वारा नामांकन लिया जाये. इसके लिए स्कूलों को सूचना दी गयी है. ताकि नये सत्र में गरीब व वंचित वर्ग के बच्चे पढ़ाई कर सकें.वहीं, जल्द ही तीन सौ से अधिक विद्यालयों को निबंधित किया जाना है. इसके बाद उन विद्यालयों में भी नामांकन प्रक्रिया के लिए सूचित किया जायेगा.अगले माह होगा निरीक्षण उन्होंने बताया कि जनवरी माह में जिले में संचालित कई निजी विद्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा. इसके तहत वैसे, विद्यालय जो निबंधन प्रक्रिया से वंचित है, उन विद्यालयों की सूची तैयार की जायेगी. निबंधित नहीं कराने वाले विद्यालयों की मान्यता रद्द की जायेगी. इसके लिए अभी से विद्यालयों को निबंधन कराने के प्रति सूचना दी जा रही है.सोसाइटी व ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्यालय ही निबंधित के श्रेणी में शामिल किये जा सकेंगे.
BREAKING NEWS
आरटीइ के तहत 168 विद्यालय निबंधित, मगर 60 विद्यालय ही ले रहे नामांकन
– स्कूलों में 25 फीसदी गरीब बच्चों के नामांकन को लेकर विभाग सजग- सर्व शिक्षा कार्यालय ने तमाम निजी स्कूलों से मांगी 25 फीसदी सीटों की सूची संवाददाता, पटनाशिक्षा के अधिकार नियम के तहत अब 25 फीसदी सीटों पर नामांकन के लिए अब स्कूलों को उपलब्ध सीटों की सूची देनी होगी. इसके लिए जिला शिक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement