पटना: केंद्रीय तारघर, पटना में रात नौ बज कर 20 मिनट पर टेलीग्राम का आखिरी संदेश ‘दिस इज द लास्ट टेलीग्राम ऑफ एरा, प्लीज एक्सेप्ट हैप्पी बर्थडे इन एडवांस’ बुक किया गया. इसी के साथ ही पटना समेत पूरे देश में टेलीग्राम का 163 साल पुराना सफर खत्म हो गया. अंतिम दिन केंद्रीय तारघर में 176 लोगों ने अपने सगे-संबंधियों के पास तार भेजा. किसी ने अपने पति और बेटे के पास पहला और आखिरी टेलीग्राम किया, तो किसी ने इसके जरिये प्रधानमंत्री को उनके किये वादे की याद दिलायी.
40 से अधिक ने प्रधानमंत्री को टेलीग्राम किया : प्रधानमंत्री कार्यालय, नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री के नाम से 40 से अधिक लोगों ने टेलीग्राम किया है. सुचिता उर्मिला, मनींद्र आदि ने प्रधानमंत्री को याद दिलायी है कि पिछले वर्ष लालकिला से आपने मुफ्त दवा मुहैया कराने का वादा किया था.
मुङो अब भी इंतजार है.
एक -एक व्यक्ति ने किये दो से पांच टेलीग्राम : टेलीग्राम को अलविदा कहने के लिए रविवार को एक-एक व्यक्ति ने दो से पांच-पांच टेलीग्राम अपने सगे संबंधियों के पास भेजे. हर किसी का संदेश भी अलग-अलग था.
केंद्रीय तारघर में सुबह आठ बजे से ही टेलीग्राम भेजनेवालों का आना शुरू हो गया था. जैसे-जैसे समय बीतता गया, भीड़ बढ़ती गयी. हर कोई टेलीग्राम को अलविदा कहने के लिए अपने सगे-संबंधियों को टेलीग्राम भेजने आया था.