18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जारी रहेगी ऑटो हड़ताल

* मांगों पर अड़े ऑटोचालक * लोगों की फजीहत जारी पटना : बोरिंग रोड, बेली रोड व राजापुर पुल में दूसरे दिन भी ऑटो नहीं चले. इससे स्कूली बच्चे समेत आम लोग काफी परेशान रहे. सुबह जब घर पर स्कूली ऑटो नहीं पहुंचा, तो अभिभावक परेशान हो उठे. उन्होंने किसी तरह बच्चों को स्कूल पहुंचाया. […]

* मांगों पर अड़े ऑटोचालक

* लोगों की फजीहत जारी

पटना : बोरिंग रोड, बेली रोड राजापुर पुल में दूसरे दिन भी ऑटो नहीं चले. इससे स्कूली बच्चे समेत आम लोग काफी परेशान रहे. सुबह जब घर पर स्कूली ऑटो नहीं पहुंचा, तो अभिभावक परेशान हो उठे. उन्होंने किसी तरह बच्चों को स्कूल पहुंचाया. ऑटोचालकों के नेता संजय सिंह रमेश सिंह ने बताया कि हड़ताल इन तीनों रूटों पर जारी रहेगी. प्रशासन से बातचीत में अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका है.


* रिक्शा
आते ही लपके लोग

चौराहे पर खड़े लोगों की ओर जैसे ही कोई रिक्शा नगर बस आता, वे उस ओर लपक पड़ते थे. बस में पहले से ही ठेलमठेल थी. कई लोग मजबूरीवश लटक कर यात्रा कर रहे थे. रिक्शावाले मनमानी कर रहे थे, जबकि नगर बस सेवा में जगह नहीं थी. अधिक पैसा देकर लोग गंतव्य की ओर गये. रिक्शावाले कारगिल चौक से बोरिंग रोड चौराहे के लिए 100 रुपये तथा आयकर गोलंबर से हड़ताली मोड़ के लिए 40-50 रुपये मांग रहे थे.


* चरपहियावाले
परेशान

ऑटो नहीं चलने के कारण कहींकहीं निजी वाहन चालकों को भी परेशानी हुई. आइजीआइएमएस गेट के पास तो हद हो गयी. कई लोग निजी चारपहिया वाहनों को रोक उसमें जबरदस्ती सवार हो रहे थे.


* दानापुर
में भी परेशानी

ऑटोचालकों की बेमियादी हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. वहीं , बेली रोड में ऑटो का शीशा तोड़ने की सूचना पर सिटी एसपी जयंतकांत बेली रोड का जायजा लेते हुए सगुना मोड़ पहुंचे. उन्होंने उपद्रवियों को पकड़ने का निर्देश दिया.


*
20 बसों की वैकल्पिक व्यवस्था

ऑटोचालकों की हड़ताल को देखते हुए जिला प्रशासन ने बेली रोड बोरिंग रोड पर 20 अतिरिक्त बसें चलायीं. डीटीओ दिनेश कुमार राय ने बताया कि नियमित नगर सेवा की गाड़ियों की टाइमिंग में भी संशोधन किया गया, ताकि अधिकसेअधिक ट्रिप लग सके. दानापुर से राजापुर पुल, बांस घाट होते हुए गांधी मैदान जानेवाले मार्ग पर भी 20 अतिरिक्त ऑटो चलाये गये. हड़ताल जारी रहने तक वैकल्पिक व्यवस्था जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें