ग्यारह हजार तार की चपेट में आया ट्रक, लगी आग
मुजफ्फरपुर : नारायणपुर–दीघरा पथ पर गुरुवार की देर रात 9 बजे के करीब 11 हजार के तार की चपेट में एक ट्रक आ गया. बिजली के करंट से ट्रक के सभी चक्का में आग लग गयी. हालांकि चालक व खलासी बाल–बाल बच गये.
बताया जाता है कि बीआर06जीए-0786 नंबर की ट्रक दीघरा की ओर जा रही थी. नारायणपुर से थोड़ा आगे बढने पर सड़क किनारे से गयी 11 हजार की तार काफी नीचे है. रात के अंधेरे में ट्रक 11 हजार की चपेट में आ गया. ट्रक में करंट प्रवाहित होते ही चक्के में आग लग गयी.
आनन–फानन में एहतिहात के तौर पर इलाके की बिजली बंद कर दी गयी है. स्थानीय ट्रक मालिक मुन्ना ठाकुर का कहना है कि आये दिन ऐसी घटनाएं होती है. लेकिन विभाग की ओर से कोई पहल नहीं होती है. डेढ घंटे तक ट्रक जलता रहा, लेकिन प्रशासन या फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं पहुंची. करीब दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पायी.