21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खंगाले जायेंगे अमृतेश के बैंक के खाते

पटना: बैंक कर्मी अमृतेश हत्याकांड की तफ्तीश तेजी से की जा रही है. पुलिस बहुत जल्द मामले का खुलासा कर सकती है. हमलावरों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने एक साल में पटना में खरीदी गयी ब्लू डिस्कवर बाइक का ब्योरा डीटीओ कार्यालय से तलब किया है. ब्योरा मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज में कैद […]

पटना: बैंक कर्मी अमृतेश हत्याकांड की तफ्तीश तेजी से की जा रही है. पुलिस बहुत जल्द मामले का खुलासा कर सकती है. हमलावरों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने एक साल में पटना में खरीदी गयी ब्लू डिस्कवर बाइक का ब्योरा डीटीओ कार्यालय से तलब किया है. ब्योरा मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज में कैद की गयी हमलावरों की बाइक से मिलान कराया जायेगा.

हत्या में हमलावरों द्वारा ब्लू डिस्कवर का इस्तेमाल किया था, इसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस इस बिंदु पर काम कर रही है. वहीं नौकरी के नाम पैसों के लेन-देन की स्थिति जानने के लिए अमृतेश व उसके घरवालों के बैंक एकाउंट को चेक किया जा रहा है.

घर से मिले थे प्रमाणपत्र : दरअसल अमृतेश के घर से मिले कई शैक्षणिक प्रमाणपत्र के बाद पुलिस का अनुसंधान नौकरी के नाम पर पैसा लेना और उसी के चलते हत्या किये जाने की पड़ताल की तरफ बढ़ रहा है. इसकी जांच के लिए पुलिस टीम नालंदा तक जांच कर चुकी है. यह बात लगभग तय है कि अमृतेश परीक्षा की सेटिंग कराता था.

चंदन व उसके बहनोई से हुई पूछताछ : जांच की कड़ी में पुलिस ने बख्तियारपुर के रहनेवाले चंदन और उसके बहनोई बमबम को हिरासत में लिया था. अमृतेश के घर से दोनों के अंक पत्र मिलने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की. चंदन ने पुलिस को बताया कि उसका अंक पत्र दिल्ली में खो गया था. अंक पत्र कैसे अमृतेश के पास पहुंचा, वह नहीं जानता है. पुलिस ने जब बमबम से पूछताछ की तो वह भी कन्नी काट गया. पुलिस ने दोनों को छोड़ जरूर दिया है, लेकिन उन्हें जांच के दायरे में रखा है. सीनियर एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें