पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिना उद्योग के राज्य का विकास संभव नहीं है. उद्योगों के विकास में आनेवाली बाधा दूर की जायेगी. उन्होंने कहा कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मिड टर्म रिव्यू पॉलिसी पारित होगा. बिहार उद्योग संघ के वार्षिक समारोह का उद्घाटन करते हुए सीएम ने उक्त बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि वह काम में विश्वास करते हैं. मिड टर्म रिव्यू पॉलिसी के बारे में अधिकारियों को कहा कि पूरी समीक्षा के बाद इसे लायें. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि मल्टी नेशनल कंपनी की जगह राज्य के लोग खास कर लघु व मध्यम उद्योग स्थापित करें. इससे रोजगार बढ़ने के साथ आर्थिक उन्नति आयेगी. वियतनाम के उद्योग लगाने के प्रस्ताव की विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए उद्योग मंत्री को वहां भेजा जायेगा. सीएम ने कहा कि भागलपुर की तरह मानपुर,गया में मेगा कलस्टर बन सकता है.
जिलों में बनेगा लैंड बैंक : सीएम ने कहा कि जिलों में लैंड बैंक बनाने की दिशा में काम होगा. इसके लिए गैर मजरूआ जमीन, रास्ता बदल चुकी नदी की बची जमीन व भूदान की जमीन चिह्न्ति करने के लिए राजस्व सचिव को निर्देश दिया गया है. उद्योग के लिए जमीन को फ्री होल्ड करने संबंधी प्रस्ताव भी कैबिनेट में पारित होगा. सीएम ने बियाडा की जमीन पर विचार-विमर्श के लिए मुख्य सचिव,वित्त सचिव व उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने की बात कही. उद्यमियों ने बियाडा की जमीन की कीमत अधिक होने संबंधी समस्या से अवगत कराया.
पर्यटन विकास की संभावना : राज्य में पर्यटन विकास की काफी संभावना है. बुद्धिज्म, सूफी व जैन आदि स्पॉट को चिह्न्ति कर उसे विकसित किया जायेगा. राज्य के अंदर छोटे-छोटे एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए 30 दिसंबर को नागर विमानन मंत्री से दिल्ली में मिलेंगे. इसमें खासकर बोध गया,पटना व वैशाली पर विशेष चर्चा होगी. छोटे विमान के परिचालन से बाहरी पर्यटक आकर्षित होंगे.
बेहतर औद्योगिक नीति : उद्योग मंत्री भीम सिंह ने कहा कि राज्य में नौ थ्रस सेक्टर पर नीति बन रही है. राज्य की औद्योगिक नीति देश में सर्वश्रेष्ठ है. उन्होंने कहा कि सरकार उद्यमियों को एक फीसदी व एसीसी-एसटी व महिलाओं को उद्योग स्थापित करने में दो फीसदी इंटरेस्ट सब्सिडी देगी. वित्तीय संस्थान बीएसएफसी व बिसिको को 25-25 करोड़ और उपलब्ध कराया जायेगा. दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेक्स्टाइल पॉलिसी बनाने के लिए विश्व बैंक से सहयोग लिया गया है. बैंक की टीम दो जनवरी को पटना आ रही है,जहां मुख्य सचिव के पहले उसका प्रेजेंटेशन होगा. बिहार के उत्पाद की बिक्री के लिए विभाग ने उत्पाद निदेशिका तैयार की है. बीआइए के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने समस्याओं से सीएम को अवगत कराया.
इन्हें मिला सम्मान : संस्था की ओर से अवार्ड भी दिया गया. एसपी जैन मेमोरियल अवार्ड मेसर्स इंडिया ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड बरौनी के वरीय प्रबंधक पी.के.सिन्हा, बी.पी.गुप्ता मेमोरियल अवार्ड मेसर्स अमृत फीड्स लिमिटेड के जीएम डी.के.वर्मा, एस.आर.रूंगटा मेमोरियल अवार्ड मेसर्स राकेश इटेबल एंड जेनरल प्रोड्क्टस लिमिटेड के निदेशक निखिल चौधरी ने ग्रहण किया. डी.पी.साहू मेमोरियल अवार्ड द्वारिका नाथ बरेरिया को दिया गया, जिसे एम.एन.बरेरिया ने प्राप्त किया. संस्था के पूर्व उपाध्यक्ष जी.पी.सिंह व महासचिव संजय भरतिया सम्मानित किये गये. संस्था की ओर से सीएम, उद्योग मंत्री व उद्योग विकास आयुक्त रवि मित्तल को सम्मानित किया गया. मौके पर राम लाल खेतान व सुबोध कुमार भी थे.
बनेगा इंडस्ट्रियल कोरीडोर
राज्य में इंडस्ट्रियल कोरीडोर बनाने के लिए 250 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है. इस संबंध में जीटी रोड के आसपास औरंगाबाद, गया, नवादा व रोहतास के डीएम से विमर्श होगा. सीएम ने कहा कि गया व बेतिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए निवर्तमान राज्यपाल डी.वाइ. पाटील से चर्चा हुई थी. इसके लिए जमीन उपलब्ध करायी जायेगी.