पटना सिटी: बहादुरपुर उपरि सेतु के पास वाहन से कुचल कर जख्मी हुई महिला की मौत उपचार के दौरान नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गयी. बताया जाता है कि मधेपुरा निवासी महिला बहन का इलाज कराने पटना आयी थी. इसी दरम्यान यह हादसा हुआ. मिथिलेश ने बताया कि 30 वर्षीय बहन व संजय चौधरी की पत्नी कल्पना देवी को वो बाइक से लेकर सोमवार की सुबह जा रहा था. बहन के गोद मे तीन वर्ष का भगीना अमन था.
बहादुरपुर उपरि सेतु के पास जैसे ही आगे बढ़ा, तभी सामने से दूसरी बाइक आ गयी. उससे बचने के लिए ब्रेक लगाया. तभी बहन सड़क पर गिर गयी और पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दिया. दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद बहन को उपचार के लिए समीप के निजी नर्सिग होम में लाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने के बाद नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के क्रम में मौत हो गयी.
बहन व उसके पति ऑटो से जा रहे थे
मृत बहन कल्पना नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मधेपुरा में शिक्षिका थी, जो छोटी बहन पूनम देवी का उपचार कराने के लिए पटना आयी थी, जिस समय घटना घटा, उस समय बहन पूनम देवी व उसके पति कैलाश चौधरी ऑटो पर सवार थे, सभी लोग डॉक्टर के पास बहन को दिखाने के लिए जा रहे थे. इसी दरम्यान हादसा हो गया. लाश का पोस्टमार्टम नालंदा मेडिकल कॉलेज में करा परिजनों को सौंप दिया गया.