– मुंगेर में बने हथियारों को आतंकी संगठनों को करते थे सप्लाइसंवाददाता, पटना अवैध व आधुनिक हथियारों को पूरे देश में आतंकी संगठनों को आपूर्ति करने के मामले में गिरफ्तार तीन तस्करों के खिलाफ सोमवार को पटना के सीजेएम ने आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में आरोप का गठन किया. उक्त मामले की अगली सुनवाई तीन जनवरी को होगी. आतंकवाद निरोधक दस्ता ने अगस्त 2014 में तीन अभियुक्तों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया था. उक्त मामले में एटीएस ने मुंगेर निवासी शमशेर आलम, जबकि आजमगढ़ यूपी निवासी सुरेंद्र पासवान व निक्कु उर्फ अरुण सिंह को पकड़ा था. निरोधक दस्ता ने अनुसंधान के पश्चात पाया कि तीनों तस्कर मुंगेर में बने अवैध व आधुनिक हथियारों को बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में अपराधियों व आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन को भी सप्लाइ करते थे. पूछताछ के क्रम में निक्कु उर्फ अरुण सिंह ने बयान में बताया कि अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में कई वर्षों से संलिप्त है. अवैध हथियारों की खरीदारी में मुंगेर आकर दोनों अभियुक्तों से मिला था. एटीएस ने उक्त मामले में अदालत ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है तथा इस मामले में त्वरित सुनवाई कर मामले का निष्पादन करायेगी.
तीन हथियार तस्करों के खिलाफ आरोप तय
– मुंगेर में बने हथियारों को आतंकी संगठनों को करते थे सप्लाइसंवाददाता, पटना अवैध व आधुनिक हथियारों को पूरे देश में आतंकी संगठनों को आपूर्ति करने के मामले में गिरफ्तार तीन तस्करों के खिलाफ सोमवार को पटना के सीजेएम ने आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में आरोप का गठन किया. उक्त मामले की अगली सुनवाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement