18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान परिषद की दूसरी पाली भी हंगामे की भेंट चढ़ी

भाजपा ने कहा राज्य में अपराध चरम परसंवाददाता, पटनाजोड़सदन की दूसरी पाली भी विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गयी. दूसरी पाली की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के मंगल पांडेय ने कहा कि सीवान में राजीव रोशन और श्रीकांत भारतीय की हत्या के आरोपितों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. सीवान जेल से […]

भाजपा ने कहा राज्य में अपराध चरम परसंवाददाता, पटनाजोड़सदन की दूसरी पाली भी विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गयी. दूसरी पाली की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के मंगल पांडेय ने कहा कि सीवान में राजीव रोशन और श्रीकांत भारतीय की हत्या के आरोपितों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. सीवान जेल से 23 लोगों की हत्या की योजना बनी है और दो लोगों की हत्या अब तक हो चुकी है. इस मुद्दे पर रजनीश कुमार के स्थगन प्रस्ताव को नामंजूर होने को पांडेय ने लोकतंत्र की हत्या कहते हुए कहा कि राज्य में अपराध चरम पर है. इस दौरान भाजपा के सभी सदस्य बेल में आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हंगामे के बीच पांडेय ने कहा कि राज्य में अतिपिछड़ों और महादलितों की हत्या हो रही है. राज्य में जेल से शासन चल रहा है. राज्य में अपराध चरम पर है. विपक्ष की नारेबाजी के जवाब में जदयू के सदस्यों ने भी खड़े होकर विरोध में नारेबाजी करने लगे. जदयू के राज किशोर सिंह कुशवाहा, सतीश कुमार आदि ने विपक्ष के विरोध में जम कर नारेबाजी करते हुए कहा कि सदन में गुंडागर्दी नहीं चलेगी. हंगामे के बीच अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा. वहीं प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 2014-15 के 45 सौ दो करोड़ 99 लाख 55 हजार रुपये का द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण सदन के पटल पर रखा गया. हंगामे के बीच विप अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही अगले दिन 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें