पटना: आपराधिक मामले में दोषी ठहराये जाते ही सांसद विधायक अयोग्य करार दिए जाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि सर्वोच्च न्यायालय कोई निर्णय लेता है तो उसे लागू होना चाहिये.
मधुबनी के लिए रवाना होने से पूर्व पटना हवाई अडडा पर आज पत्रकारों से बात करते हुए आपराधिक मामले में दोषी ठहराये जाते ही सांसद विधायक अयोग्य करार दिए जाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बारे में नीतीश ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय कोई निर्णय लेता है तो उसे लागू होना चाहिये. उन्होंने कहा कि सब लोगों ने अपनी बातें इस मामले में रखी थी. इसके बाद सर्वोच्च न्यायालय एक नतीजे पर पहुंचा है. इससे काफी सुधार आयेगा.
ये लोगों की अन्दर की भावना है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरुप आगे का कदम डठाना चाहिए. यह फैसला राजनीतिक लोकतांत्रिक व्यवस्था के स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त (अच्छा) है.