25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलरों को कारण बताओ नोटिस, होगी कार्रवाई

पटना: खाद्यान्न दिवस के पहले ही दिन जब अधिकारियों ने जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण किया, तो कई खामियां नजर आयी. कई दुकानें बंद पायी गयी, तो कई दुकानों के रजिस्टर अधूरे थे. किसी दुकान की चाबी लेकर डीलर कहीं घूम रहे थे, तो एक डीलर अपनी दुकान में लाभुकों के राशन कार्ड […]

पटना: खाद्यान्न दिवस के पहले ही दिन जब अधिकारियों ने जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण किया, तो कई खामियां नजर आयी. कई दुकानें बंद पायी गयी, तो कई दुकानों के रजिस्टर अधूरे थे. किसी दुकान की चाबी लेकर डीलर कहीं घूम रहे थे, तो एक डीलर अपनी दुकान में लाभुकों के राशन कार्ड भी रखे हुए थे.

इन सभी मामलों में कारण बताओ नोटिस के साथ लाइसेंस रद करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश मिले हैं. फुलवारीशरीफ के रामपुर-फरीदपुर में पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार की दुकान 11:30 बजे बंद पायी गयी. सदर एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि पता चला कि पैक्स अध्यक्ष मुखिया भी हैं और उन्होंने पीडीएस दुकान का लाइसेंस भी ले रखा है.

उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया है कि क्यों प्रशासनिक निर्देश के बावजूद दुकान बंद है. इसके साथ ही इनका लाइसेंस भी रद किया जा सकता है. फरीदपुर में ही संजय कुमार की दुकान पर पंजियों का संधारन नहीं किया गया था. दानापुर में बलदेव पासवान की दुकान बंद थी और वे इसकी चाबी लेकर कहीं घूम रहे थे. दोनों को शो-कॉज भेजा गया है. इधर गोनपुरा के सुमन पासवान की दुकान का जब निरीक्षण हुआ, तो देखा गया कि सितंबर के बाद भंडार पंजी में इंट्री भी नहीं थी और दुकान में 21 लाभुकों के राशन कार्ड रखे हुए थे.

एसडीओ ने बताया कि इनकी दुकानों का लाइसेंस रद किया जा सकता है. आपूर्ति एडीएम ने बताया कि सदर के अलावे पालीगंज और फतुहा के एसडीओ को भी ऐसी ही स्थितियां कई जगह मिली. सभी दुकानदारों की लिस्ट तैयार हो रही है. जिन पर कार्रवाई होगी, उन्हें शो-कॉज के अलावा एसडीओ लाइसेंस भी रद्द करेंगे.

चार दिवसीय खाद्यान्न दिवस की शुरुआत

जिले में खाद्यान्न वितरण की शुरुआत शुक्रवार से की गयी. चार दिवसीय कार्यक्रम 22 दिसंबर तक चलेगा. खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रत्येक माह खाद्यान्न दिवस आयोजित कर अनुदानित खाद्यान्न का वितरण लाभुकों के बीच किये जाने के आदेश के बाद चार दिनों तक निर्धारित की गयी है. सभी एसडीओ के साथ आपूर्ति और अनुभाजन के अधिकारी इसकी प्रक्रिया पर नजर रख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें