– फोटो व अन्य डिटेल पटना पुलिस ने भेजा दिल्ली स्थित आरके पुरम पुलिस को – बुधवार से तीन छात्राएं संदिग्ध परिस्थिति में हैं लापता संवाददाता, पटनापाटलिपुत्र थाने के इंद्रपुरी रोड नंबर छह में रहने वाली अलग-अलग परिवार की गायब हुई तीनों छात्राएं तनु (15), रानी (14) व सपना (12) को खोजने के लिए पटना पुलिस शुक्रवार की शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गयी. उन लोगों के मोबाइल का लोकेशन दिल्ली के आरके पुरम इलाके का मिला है. इसके साथ ही पाटलिपुत्र पुलिस ने आरके पुरम पुलिस को तीनों छात्राओं के फोटोग्राफ व उनकी तमाम जानकारियां भेज दी गयी हैं. एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि दिल्ली के लिए टीम रवाना हो गयी है. छात्राओं को जल्द ही खोज लिया जायेगा. उन्होंने अगवा जैसी आशंका को गलत बताया और कहा कि वे लोग अपने घर से पैसे लेकर गयी है, लेकिन किसके साथ गयी है और किस स्थिति में गयी है, यह उनके लौटने के बाद ही जानकारी मिल सकती है. उधर तीनों छात्राओं के घर वापस नहीं लौटने पर उनके परिजन अनजाने भय से आशंकित हैं. उन लोगों के मन में एक ही बात आ रही है कि वे लोग किसी गलत हाथ में न पड़ जायें. तनु की बहन नेहा ने बताया कि उनकी बहन नहीं लौटी है, जिसके कारण वे लोग काफी भयभीत हैं. मालूम हो कि एक ही मुहल्ले की तीनों छात्राएं संदिग्ध परिस्थिति में बुधवार से गायब हो गयी हैं. वे तीनों एक साथ इंद्रपुरी स्थित कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करने के लिए गयी थीं, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी. इसके बाद एक अज्ञात मोबाइल नंबर से एक छात्रा के परिजन के पास गुरुवार को फोन आया था.
गायब छात्राओं को खोजने के लिए पटना पुलिस दिल्ली रवाना
– फोटो व अन्य डिटेल पटना पुलिस ने भेजा दिल्ली स्थित आरके पुरम पुलिस को – बुधवार से तीन छात्राएं संदिग्ध परिस्थिति में हैं लापता संवाददाता, पटनापाटलिपुत्र थाने के इंद्रपुरी रोड नंबर छह में रहने वाली अलग-अलग परिवार की गायब हुई तीनों छात्राएं तनु (15), रानी (14) व सपना (12) को खोजने के लिए पटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement